चेन्नई, एजेंसी। तमिलनाडु के करूर में पिछले दिनों हुई भगदड़ को लेकर अब आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है। एक तरफ जहां इस भगदड़ के लिए एक्टर विजय को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी ने स्टालिन सरकार से सवाल किया है कि करूर में रैली को लेकर प्रशासन की तरफ से क्या इंतजाम किए गए थे। इसको लेकर अनुराग ठाकुर एक पत्र भी लिखा है। इन सब बयानों के बीच सीएम स्टालिन ने कहा कि बीजेपी करूर भगदड़ का राजनीतिक फायदा लेने की कोशिश कर रही है।
करूर में हुई भदगड़ को लेकर बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को एक पत्र लिखा है। इस लेटर के जरिए उन्होंने भीड़ को लेकर किए गए इंतेजाम और उपायों की रिपोर्ट मांगी है। इसके साथ ही ठाकुर ने इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा प्रोटोकॉल बनाने की बात कही है।
अनुराग ठाकुर ने अपने पत्र में क्या लिखा?
बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर जो करूर गए बीजेपी-एनडीए प्रतिनिधिमंडल के सदस्य भी हैं। उन्होंने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को पत्र लिखा है। उन्होंने पूछा कि अभिनेता-राजनेता विजय की रैली के दौरान मची भगदड़ का जिम्मेदार कौन है? उन्होंने अपने पत्र में लिखा कि मैं आपसे आग्रह करता हूं कि आप इस स्थिति की पूरी तरह से जांच करें। इसके साथ ही संबंधित अधिकारियों से जल्द से जल्द एक रिपोर्ट मांगे, जिसमें घटना के हर पहलुओं को शामिल किया गया हो।
पत्र में अनुराग ठाकुर ने पूछे ये सवाल
भीड़ को कंट्रोल करने के लिए प्रशासन की तरफ से क्या इंतजाम किए गए थे।
शुरुआती जांच में इस भगदड़ के पीछे की वजह क्या है?
भविष्य में इस तरह की घटनाएं रोकने के लिए क्या कर सकते हैं?
एनडीए के प्रतिनिधिमंडल ने किया था करूर का दौरा
करूर में हुई भगदड़ को लेकर बीजेपी ने एक प्रतिनिधिमंडल का गठन किया है। इसमें अनुराग ठाकुर समेत कई नेता शामिल हैं। पिछले दिनों दल ने करूर का दौरान भी किया था। बीजेपी सांसद हेमा मालिनी इस 8 सदस्यीय दल की संयोजक हैं। इसके अलावा तेजस्वी सूर्या, ब्रज लाल, श्रीकांत शिंदे (शिवसेना), अपराजिता सारंगी, रेखा शर्मा और टीडीपी सांसद महेश कुमार हैं।