लेटेस्ट न्यूज़
1 Jan 2026, Thu

‘शांति योजना पर 90% सहमति, लेकिन…’, ट्रंप-जेलेंस्की की बातचीत के अनसुलझे मुद्दे?

वॉशिंगटन, एजेंसी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को फ्लोरिडा स्थित अपने रिसॉर्ट में यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की की मेजबानी करते हुए कहा कि यूक्रेन और रूस शांति समझौते के पहले से कहीं ज्यादा करीब हैं, लेकिन उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि बातचीत अभी भी टूट सकती है और युद्ध लंबा खिंच सकता है। राष्ट्रपति का यह बयान दोनों नेताओं की मुलाकात के बाद आया, जो ट्रंप द्वारा रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ ढाई घंटे की फोन बातचीत के बाद हुई थी। ट्रंप ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि पुतिन अभी भी शांति चाहते हैं।
दरअसल ट्रंप ने रविवार को फ्लोरिडा के मार-ए-लागो में यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ रूस- यूक्रेन के बीच शांति समझौते को लेकर अहम बैठक की। बैठक के बाद दोनों नेताओं ने जॉइंट स्टेटमेंट जारी किया, जिसमें उन्होंने रूस- यूक्रेन युद्ध और शांति समझौते को लेकर अपने-अपने बयान जारी किए।
कई अहम मुद्दों पर चर्चा
इस दौरान ट्रंप ने कहा कि हमारी एक शानदार बातचीत हुई। हमने बहुत से अहम मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि आप जानते हैं, मेरी पुतिन के साथ एक फोन पर सकारात्मक बात हुई। हमने कई बिंदुओं पर चर्चा की। मुझे लगता है कि हम शांति के बहुत करीब आ रहे हैं। राष्ट्रपति और मैंने अभी यूरोपीय नेताओं से बात की। हमने उस युद्ध को खत्म करने पर बहुत प्रगति की है, जो शायद दूसरे विश्व युद्ध के बाद सबसे घातक युद्ध है।
‘कुछ हफ्तों में बन सकती है बात’
शांति समझौते में कितना समय लग सकता है? इस सवाल पर राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो कुछ ही हफ्तों में बात बन सकती है। लेकिन अगर हालात खराब रहे तो यह नहीं होगा, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण होगा।
शांति समझौते पर 90 प्रतिशत सहमति
वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बैठक को सकारात्मक बताते हुए कहा कि सभी अहम मुद्दों पर चर्चा हुई है। जेलेंस्की ने कहा कि 20-सूत्रीय शांति योजना पर 90 प्रतिशत सहमति बनी है। जबकि अमेरिका-यूक्रेन सुरक्षा गारंटी पर 100 प्रतिशत सहमति बनी है, और अमेरिका-यूरोप-यूक्रेन सुरक्षा गारंटी पर लगभग सहमति बन गई है।
यूक्रेन शांति के लिए तैयार
जेलेंस्की ने ट्रंप को उनके काम के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि यूक्रेन शांति के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि सैन्य आयाम पर 100 प्रतिशत सहमति बन गई है। हम इस बात पर सहमत हुए कि सुरक्षा गारंटी स्थायी शांति प्राप्त करने में एक मील का पत्थर है और हमारी टीमें इन पहलुओं पर काम करना जारी रखेंगी।
त्रिपक्षीय बैठक पर ट्रंप का बयान
पुतिन और जेलेंस्की के साथ त्रिपक्षीय बैठक की संभावना के बारे में पूछे जाने पर ट्रंप ने कहा कि मुझे लगता है कि ऐसा होगा, निश्चित रूप से सही समय पर। आज मेरी पुतिन से बहुत ही दिलचस्प बात हुई। वह चाहते हैं कि यह बैठक हो। मुझे उन पर पूरा भरोसा है। मेरी उनसे (राष्ट्रपति पुतिन से) लगभग ढाई घंटे फोन पर बात हुई। हमने कई विषयों पर चर्चा की। इसी के साथ ट्रंप ने आगे कहा कि रूस यूक्रेन की सफलता चाहता है। उन्होंने कहा कि सुनने में थोड़ा अजीब लग सकता है, लेकिन मैंने जेलेंस्की को समझाया कि राष्ट्रपति पुतिन यूक्रेन की सफलता के प्रति बहुत उदार थे, जिसमें ऊर्जा, बिजली और अन्य चीजें बहुत कम कीमतों पर उपलब्ध कराना शामिल था। इसलिए आज की बातचीत से कई अच्छी बातें सामने आईं।

By Aryavartkranti Bureau

आर्यावर्तक्रांति दैनिक हिंदी समाचार निष्पक्ष पत्रकारिता, सामाजिक सेवा, शिक्षा और कल्याण के माध्यम से सामाजिक बदलाव लाने की प्रेरणा और सकारात्मकता का प्रतीक हैं।