लेटेस्ट न्यूज़
13 Jul 2025, Sun

ब्रिक्स सम्मेलन में एक तरफ हुई बड़े-बड़े मुद्दों पर चर्चा, दूसरी तरफ चीन ने चिकन मीट पर लिया फैसला

बीजिंग। ब्रिक्स सम्मेलन में एक तरफ दुनिया के बड़े-बड़े मुद्दे- टैरिफ, पहलगाम हमला, ईरान इजराइल युद्ध आदि पर चर्चा की जा रही है। वहीं चीन ने ब्रिक्स समिट के दौरान चिकन मीट आयात पर बड़ा फैसला किया है। इस बार ब्रिक्स शिखर सम्मेलन ब्राजील में हो रहा है, जो दुनिया का सबसे बड़ा चिकन निर्यातक देश है।
पिछले कुछ महीनों में इसके एक फार्म पर बर्ड फ्लू (एवियन इन्फ्लुएंजा) की पुष्टि हुई थी। इसके बाद चीन ने ब्राजील से चिकन मीट के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया था। चीन के साथ 20 से ज्यादा देशों ने भी ब्राजील से पोल्ट्री प्रोडक्ट्स को खरीदना बंद कर दिया था। हालांकि, अब चीन इस प्रतिबंध को जल्द हटाने पर विचार कर रहा है।
चीन ने ये फैसला ब्राजील के लुइज़ इनासियो लूला दा सिल्वा के साथ बैठक के बाद किया है। ब्राजील के कृषि मंत्री कार्लोस फावारो ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान चीन के प्रीमियर ली कियांग ने ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला दा सिल्वा के साथ मीटिंग में इस मुद्दे पर चर्चा की है। फावारो ने कहा कि चीन अब प्रोटोकॉल की समीक्षा कर रहा है ताकि ब्राजील से पोल्ट्री मीट का आयात को फिर से शुरू किया जा सके।
कई और देशों ने हटाया प्रतिबंध
हालांकि जून के आखिर तक विश्व पशु स्वास्थ्य संगठन (WOAH) की ओर से बर्ड फ्लू खत्म होने की जानकारी देने के बाद अधिकांश देशों ने प्रतिबंध हटा लिया है। अभी भी चीन, मलेशिया और पेरू समेत 9 देश ब्राजील से चिकन आयात पर रोक लगाए हुए हैं।
ब्राजील का पोल्ट्री निर्यात
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक ब्राजील के पोल्ट्री निर्यात में गिरावट आई है, जून में ताजा चिकन मीट की खेप 23 फीसद घटकर 314,000 टन रह गई। गुरुवार को कृषि मंत्रालय ने ऐलान किया कि सात और देशों ने प्रतिबंध हटा दिए हैं। ब्रिक्स सम्मेलन की मेजबानी इस बार ब्राजील कर रहा है और इस दौरान वह इस मुद्दे को भी हल करने और मीट निर्यात बढ़ाने पर ध्यान दे रहा है।

By Aryavartkranti Bureau

आर्यावर्तक्रांति दैनिक हिंदी समाचार निष्पक्ष पत्रकारिता, सामाजिक सेवा, शिक्षा और कल्याण के माध्यम से सामाजिक बदलाव लाने की प्रेरणा और सकारात्मकता का प्रतीक हैं।