लेटेस्ट न्यूज़
12 Jul 2025, Sat

पुरानी फिल्मों के किरदार से प्रेरणा नहीं लेते राजकुमार राव, बोले- खुद को सीमित नहीं रखना चाहता

अक्सर सितारे किरदार अदा करते हुए पुरानी फिल्मों के किरदार से प्रेरणा लेते हैं। कनेक्ट करने के लिए पुरानी फिल्मों को देखते हैं। मगर, राजकुमार राव के मामले में ऐसा नहीं है। वे पुरानी फिल्मों से प्रेरणा नहीं लेते, बल्कि अपनी मौलिकता पर फोकस करते हैं। हाल ही में खुद उन्होंने यह बात कही है।
पुरानी फिल्मों से प्रेरणा लेने से बचते हैं राजकुमार राव
राजकुमार राव इन दिनों फिल्म ‘मालिक’ को लेकर सुर्खियों में हैं। वे हाल ही में फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में इंदौर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने फिल्म को लेकर कई दिलचस्प बातें शेयर कीं। साथ ही बताया कि वे पुरानी फिल्मों से प्रेरणा नहीं लेते हैं। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, अभिनेता राजकुमार राव ने बुधवार को कहा कि वे अभिनय करते समय मौलिकता पर ध्यान देते हैं। किसी भी किरदार को निभाने के लिए वे पुरानी फिल्मों से प्रेरित होने से बचने की कोशिश करते हैं।
किरदार अदा करते वक्त नहीं देखते पुरानी फिल्म
फिल्म ‘मालिक’ 11 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म में राजकुमार राव के साथ प्रोसेनजीत चटर्जी और मानुषी छिल्लर भी हैं। फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में इंदौर पहुंचे राजकुमार राव से पूछा गया कि क्या उन्होंने एक्शन भूमिका निभाने के लिए पुरानी फिल्मों से प्रेरणा ली? इस पर राजकुमार राव ने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो जब मैं किसी फिल्म की शूटिंग कर रहा होता हूं, तो उस समय मैं उस खास तरह की कोई पुरानी फिल्म देखने की कोशिश नहीं करता। मैं चाहता हूं कि मैं जो भी किरदार निभाऊं, वह पूरी तरह से मौलिक हो और मेरी कल्पना और फिल्म की कहानी से उभरे’।
किरदारों के साथ प्रयोग करने के लिए जाने जाते हैं राजकुमार राव
अभिनेता ने कहा कि अगर वे अवचेतन मन में किसी पुरानी फिल्म के अच्छे सीन को दोहराने की कोशिश करेंगे तो उनके अभिनय की मौलिकता खत्म हो जाएगी। राजकुमार राव को फिल्मों में अपने किरदार के साथ प्रयोग करने के लिए जाना जाता है। एक्टर ने कहा, ‘एक अभिनेता के तौर पर मैं खुद को एक ही भूमिका तक सीमित नहीं रखना चाहता। मैं हर साल कम से कम एक ऐसा किरदार निभाना चाहता हूं, जो आपको चौंका दे और आपको यह सोचने पर मजबूर कर दे कि आपने मुझसे इस तरह के अभिनय की उम्मीद नहीं की थी’।

By Aryavartkranti Bureau

आर्यावर्तक्रांति दैनिक हिंदी समाचार निष्पक्ष पत्रकारिता, सामाजिक सेवा, शिक्षा और कल्याण के माध्यम से सामाजिक बदलाव लाने की प्रेरणा और सकारात्मकता का प्रतीक हैं।