यशराज बैनर की अगली फिल्म सैयारा पिछले काफी से चर्चा में है। फिल्म से कलाकारों के पोस्टर और टीजर सामने आने के बाद इसे लेकर उत्सुकता और बढ़ गई थी। अब इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो गया है। चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे के चचेरे भाई अहान पांडे सैयारा से बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं, वहीं इसके जरिए यशराज ने अनीत पड्डा को भी बॉलीवुड में बड़ा ब्रेक दिया है।
ट्रेलर में अहान और अनीत के बीच रोमांस देखने को मिल रहा है। ये एक ऐसी अनोखी प्रेम कहानी है, जो न सिर्फ दिल तोड़ती है, बल्कि दिल भर भी देती है। एक गायक, जुनूनी और दिल टूटे आशिक के किरदार में जहां अहान खूब जम रहे हैं, वहीं अनीत की खूबसूरती और अदायगी भी देखते ही बनती है। रोमांस, बिछड़न और दर्द से भरा ये ट्रेलर कभी आशिकी 2 तो कभी रॉकस्टार जैसी फिल्मों की याद दिला रहा है।
मोहित सूरी ने फिल्म का निर्देशन किया है। सैयारा की कहानी भले नई नहीं लग रही हो, लेकिन अहान और अनीत की नई जोड़ी ने इस पुरानी कहानी में रंग भरने की जोरदार कोशिश की है। दोनों की केमिस्ट्री जोरदार है। सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करेगी। ये कहानी है संगीत की दुनिया से जुड़े कलाकारों की, जहां कला की कद्र नहीं होती तो कलाकार अपना आपा खो बैठता है।
मॉडलिंग जगत के बाद अहान फिल्म सैयारा से अभिनय की दुनिया में कदम रखने वाले हैं। अभिनय में उनकी गहरी दिलचस्पी है। वह बचपन से ही अभिनेता बनना चाहते थे। वह चंकी पांडे के भतीजे और अनन्या पांडे के चचेरे भाई हैं। अहान चंकी के भाई और व्यवसायी चिक्की पांडे के बेटे हैं। उनकी मां डीन पांडे मशहूर लेखिका और फिटनेस विशेषज्ञ हैं। अहान की बहन का नाम अलाना पांडे हैं, जो जानी-मानी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है।
उधर, अनीत की बात करें तो वह कई विज्ञापनों में नजर आ चुकी हैं। वेब सीरीज बिग गर्ल्स डोंट क्राई में अनीत मुख्य स्टार कास्ट का हिस्सा थीं। अमेजन प्राइम वीडियो पर आई इस सीरीज में उन्होंने रूही आहूजा का किरदार निभाया था। इसमें पूजा भट्ट और राइमा सेन भी अहम किरदारों में थे। अनीत, काजोल और विशाल जेठवा अभिनीत फिल्म सलाम वेंकी में नंदिनी के किरदार में दिख चुकी हैं। इस फिल्म का निर्देशन रेवती ने किया था।
प्यार और मुकाम पाने के लिए खुद से जंग लड़ते दिखे अहान पांडे, सैयारा का ट्रेलर रिलीज, पागलपन और दिल टूटने की कहानी
