नई दिल्ली, एजेंसी। भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला इन दिनों जीओम-4 मिशन के तहत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर मौजूद हैं। यह मिशन 25 जून 2025 को अमेरिका के फ्लोरिडा स्थित कैनेडी स्पेस सेंटर से स्पेसएक्स के फाल्कन 9 रॉकेट के जरिए लॉन्च हुआ था। शुभांशु शुक्ला के साथ इस मिशन में कमांडर पेगी व्हिटसन (अमेरिका), स्लावोस उज़नान्स्की-विस्निव्स्की (पोलैंड) और टिबोर कपु (हंगरी) शामिल हैं। मिशन के तहत यह टीम 12 दिनों के लिए ढ्ढस्स् पर भेजी गई थी, लेकिन अब इनकी वापसी में 3-4 दिन की देरी हो सकती है। यूरोपियन स्पेस एजेंसी (श्वस््र) ने संकेत दिया है कि ्र&द्बशद्व-4 मिशन की वापसी 14 जुलाई 2025 से पहले संभव नहीं है।
जीओम-4 क्रू स्पेसएक्स के ‘ड्रैगन कैप्सूल ग्रेस’ में लौटेगा, जो फ्लोरिडा तट के पास अटलांटिक महासागर या मैक्सिको की खाड़ी में स्प्लैशडाउन करेगा। लेकिन फिलहाल उस क्षेत्र में तेज हवाएं, बारिश और संभावित तूफान की आशंका बनी हुई है। ऐसे में स्प्लैशडाउन सुरक्षित नहीं माना जा रहा, जिससे वापसी की तारीख आगे बढ़ाई गई है।हाल ही में अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के रूसी मॉड्यूल ‘ज़व्ज़ेदा’ में प्रेशर लीक की समस्या सामने आई थी। नासा और रूसी एजेंसी रोस्कोस्मोस ने इसकी मरम्मत की, लेकिन मरम्मत के बाद फिर से एक नया प्रेशर सिग्नल मिला है, जिसे लेकर जांच जारी है। यह जांच पूरी होने तक स्टेशन की सुरक्षा को लेकर कोई जोखिम नहीं लिया जा सकता।
ऐसे हालात पहले भी सामने आ चुके हैं। उदाहरण के लिए,जीओम-1 मिशन की वापसी भी मौसम खराब होने के चलते टाली गई थी। स्पेसएक्स-4 का क्रू आईएसएस से रवाना होकर ड्रैगन कैप्सूल में सवार होगा, जो धीरे-धीरे पृथ्वी की ओर यात्रा करेगा और तय स्थान पर समुद्र में सॉफ्ट स्प्लैशडाउन करेगा। यह प्रक्रिया पूरी तरह मौसम और तकनीकी मंजूरी पर निर्भर होती है।