- व्यापार मंडल के चेयरमैन संजय कुमार राय ने किया ध्वजारोहण
लखनऊ – गणेश मार्केट लखनऊ व्यापार मंडल द्वारा स्वतंत्रता दिवस का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर, व्यापार मंडल ने मार्केट में ध्वजारोहण किया और मिठाईयां बांटी। इस मौके पर व्यापारियों ने पूरे मार्केट को तिरंगे से सजा दिया था और साथ ही स्थानीय नागरिकों को स्वछता के बारे में जागरूक भी किया गया। इस बार का कार्यक्रम इस लिए भी ख़ास रहा क्योंकि इस बार गणेश मार्केट व्यापार मंडल के चेयरमैन संजय कुमार राय द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
ध्वजारोहण कार्यक्रम में गणेश मार्केट व्यापार मंडल के संरक्षक राकेश द्विवेदी, अध्यक्ष रिंकू यादव, वरिष्ठ महामंत्री एस के दुबे, कोषाध्यक्ष विशाल चौरसिया, महामंत्री ऐ के द्विवेदी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष निधीश दीक्षित,उपाध्यक्ष प्रभात सेंगर,मनोज यादव, वरिष्ठ सलाहकार अजय कुमार राय,वरिष्ठ संगठन सचिव सफीक अंसारी,अभिषेक सिंह,संगठन सचिव जय सैनी,जाबिर अली, कार्यकारिणी सदस्य रोशन लाल,संजीव भार्गव,प्रमोद मल्ल,जावेद,विनीता कश्यप,राजेश गोयल एवं सैकड़ों व्यापारी उपस्थित रहे।