नई दिल्ली। हाल ही में संपन्न हुए एशिया कप 2025 में भारत को चैंपियन बनाने वाले तिलक वर्मा ने अपनी जिंदगी से जुड़ा एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। फाइनल में पाकिस्तान के जबड़े से जीत छीनने वाले इस स्टार बल्लेबाज ने बताया कि अगर तीन साल पहले आकाश अंबानी और जय शाह ने तत्परता नहीं दिखाई होती, तो शायद आज वह यह कारनामा करने के लिए जीवित नहीं होते। भारत के इस बाएं हाथ के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज ने यह खुलासा गौरव कपूर के लोकप्रिय शो ‘ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस’ में किया।
तिलक वर्मा ने साल 2022 के एक वाकये को याद करते हुए बताया कि वह इंडिया ए टीम के साथ बांग्लादेश में एक सीरीज खेल रहे थे। बल्लेबाजी के दौरान वह ‘रबडोमायोलिसिस’ नाम की एक जानलेवा बीमारी का शिकार हो गए। यह एक ऐसी गंभीर स्थिति है जिसमें शरीर की मांसपेशियां टूटने लगती हैं और खून में ‘मायोग्लोबिन’ नाम का रसायन मिल जाता है, जो सीधे किडनी को फेल कर सकता है।
उस घातक पल को याद करते हुए तिलक ने कहा, मैं अपने शतक की तरफ बढ़ रहा था, तभी अचानक मेरी आंखों में खिंचाव होने लगा। मेरी उंगलियों ने काम करना बंद कर दिया था। मुझे ऐसा लगा जैसे मेरा शरीर पत्थर का बन गया है, क्योंकि सबकुछ अकड़ गया था।
तिलक ने बताया कि उनकी हालत इतनी बिगड़ गई थी कि उन्हें रिटायर हर्ट होकर मैदान छोडऩा पड़ा। उन्होंने कहा, मुझे याद है कि मेरे हाथों से ग्लव्स को काटकर निकालना पड़ा था, क्योंकि हाथ की उंगलियां मुड़ ही नहीं रही थीं।
तिलक वर्मा ने इस जानलेवा बीमारी से बचने का श्रेय आकाश अंबानी और जय शाह के प्रयासों को दिया। उन्होंने कहा, जैसे ही मेरी बिगड़ी सेहत का पता चला, आकाश अंबानी ने तुरंत बीसीसीआई के तत्कालीन सचिव जय शाह से संपर्क किया और मेरा हाल जाना। इसके बाद दोनों के प्रयासों से मुझे जल्द से जल्द इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
तिलक ने बताया कि उनकी हालत बेहद गंभीर थी। डॉक्टर ने कहा था, अगर थोड़ी देर और हो जाती तो आपकी जान भी जा सकती थी।

