लखीमपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को मुस्तफाबाद के कबीरधाम में संत क्षमादेव के जन्मोत्सव पर आयोजित स्मृति समारोह को संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने इस दौरान कहा कि हमने करोड़ों लोगों की आस्था वाले धर्मस्थलों पर पैसा लगाया जबकि दूसरे लोगों ने कब्रिस्तान की बाउंड्री वॉल पर सरकार का पैसा खर्च किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अलीगंज के मुस्तफाबाद में कबीरधाम में संत क्षमादेव के जन्मोत्सव पर उनको नमन करने के बाद कहा कि यह नया भारत है जहां उग्रवाद, आतंकवाद और नक्सलवाद की कोई जगह नहीं। देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में बदल गया है। 2014 से पहले देश के दुश्मन हमको चुनौती देते थे, लेकिन अब हालात बदल चुके हैं।
सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भारत विश्व की चौथी अर्थव्यवस्था बन चुका है। जल्दी ही भारत तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है। मुख्यमंत्री ने केंद्र की तमाम योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री आवास याेजना, शौचालय, आयुष्मान याेजना और उज्जवला याेजना का भी बखान करते हुए कहा कि ऐसी सुविधाएं 2014 के पहले भी देश को मिल सकती थीं, मगर सत्ता पर बैठे लोगों ने इसकी कभी कोई चिंता नहीं की। उन्होंने कहा कि विकसित राष्ट्र बनने की राह पर तेजी से चल रहे भारत देश में अब कोई भूखे पेट नहीं सोता। आयुष्मान योजना का लाभ देश के 50 करोड़ लाेग उठा रहे हैं। रसोई गैस, शौचालय और मुफ्त राशन आदि सरकारी योजनाओं का पिटारा खोल दिया गया। मुख्यमंत्री योगी इस मौके पर सभी से गोपालन करने एवं जैविक कृषि के प्रयोग के साथ-साथ नशा छोड़ने की भी अपील की। उन्होंने मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर भी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इसका भी जितना जरूरी हो उतना ही प्रयोग किया जाए। करीब 55 मिनिट के भाषण के दौरान उन्होंने लाेगाें से मातृ सेवा, गौ सेवा और राष्ट्र सेवा की अपील भी की।
सीएम योगी आदित्यनाथ का सपा पर हमला जारी, लखीमपुर में बोले-हमने आस्था पर लगाया पैसा और उन्होंने कब्रिस्तान की बाउंड्री वॉल पर

