भारत की फिल्में पूरी दुनिया में देखी जाती हैं और इनकी तारीफ होती है। भारत का संगीत भी लगभग पूरी दुनिया में सुना जाता है और इसे लोग पसंद करते हैं। हाल ही में केरल के संगीतकारों-गायक विजय येसुदास और कीबोर्डिस्ट स्टीफन देवासी ने वेटिकन सिटी में आयोजित एक कार्यक्रम में मलयालम गाना गया।
गाने की हो रही तारीफ
दोनों कलाकारों ने ‘नोस्त्रा ऐटेटे’ नाम से आयोजित कार्यक्रम में पोप लियो 14वें की उपस्थिति में यह गाना गाया। मलयालम में गाए गए गाने ‘दैव स्नेहम वर्णिचिदन’ की तारीफ हो रही है। भक्ति गीत ‘दैव स्नेहम वर्णिचिदन’ की रचना सेवानिवृत्त डीजीपी टोमिन जे. थचनकारी ने की थी।
कलाकारों को अच्छा लगा पोप लियो का साथ
एक फेसबुक पोस्ट में, देवासी ने कार्यक्रम की तस्वीरें साझा कीं और इसे ‘रोम में अद्भुत क्षण’ बताया। उन्होंने लिखा, ‘पोप लियो के साथ होना अच्छा था।’ उन्होंने कहा कि वह इस कार्यक्रम में दुनिया भर के कलाकारों के साथ थे। देवासी के ऑफिस से कहा गया कि वह शुक्रवार को केरल लौटेंगे। विजय येसुदास महान गायक केजे येसुदास के बेटे हैं।
दुनिया भर में नोस्ट्रा एतेते की धूम
चर्च के अधिकारियों के अनुसार, नोस्त्रा एतेते कैथोलिक चर्च और गैर-ईसाई धर्मों के संबंधों की एक कड़ी है। इस वर्ष इसकी 60वीं वर्षगांठ है, जिसे रोम और दुनिया भर में मनाया जा रहा है।

 By Aryavartkranti Bureau
By Aryavartkranti Bureau            