लेटेस्ट न्यूज़
1 Nov 2025, Sat

‘छठ मईया और मोदी का अपमान, भुगतोगे’, अमित शाह ने राहुल गांधी को खूब सुनाई खरी-खोटी

पटना। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की छठ मईया के प्रति भक्ति को नाटक बताकर छठी मईया के सभी भक्तों का अपमान किया है और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ महागठबंधन को बिहार चुनाव 2025 में इसका बड़ा खामियाजा भुगतना होगा।
अमित शाह ने राहुल गांधी को खूब सुनाया
अमित शाह ने समाचार चैनल के साथ एक इंटरव्यू में कहा कि पूरा देश छठ मईया की आराधना करता है, श्रद्धापूर्वक अर्घ्य देता है और छठ पर्व के दिन प्रसाद भी ग्रहण करता है। उन्होंने कहा, ‘राहुल जी ने चुनावों में मोदी जी का विरोध करते हुए और उनका अपमान करते हुए, अंततः छठी मईया का ही अपमान कर दिया। उन्हें इसकी जानकारी नहीं है।’
क्या कहा था राहुल गांधी ने
मोदी पर तीखा हमला बोलते हुए गांधी ने बुधवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री वोट के लिए कुछ भी कर सकते हैं, यहां तक मतदाताओं द्वारा कहने पर नाच भी सकते हैं। बिहार में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘अगर मोदी जी ड्रामा करना चाहते हैं, छठ पूजा का ड्रामा करना चाहते हैं, तो पानी आएगा, वीडियो कैमरा आएगा।’

By Aryavartkranti Bureau

आर्यावर्तक्रांति दैनिक हिंदी समाचार निष्पक्ष पत्रकारिता, सामाजिक सेवा, शिक्षा और कल्याण के माध्यम से सामाजिक बदलाव लाने की प्रेरणा और सकारात्मकता का प्रतीक हैं।