लेटेस्ट न्यूज़
17 Jan 2026, Sat

बनारसी साड़ी पहन मृणाल ठाकुर ने बखूबी अपने हुस्न का बिखेरा जलवा, मराठी मुल्गी वाली अवतार सोशल मीडिया पर वायरल

मृणाल ठाकुर फिल्मों के साथ अपने फैशन सेंस को लेकर भी फैंस के बीच घिरी रहती हैं। सोशल मीडिया पर उनका कमाल का जलवा भी देखने को मिलता है। अब एक बार फिर उन्होंने अपने फैशन सेंस से फैंस का दिल जीत लिया है।
मृणाल ठाकुर एक बार फिर सोशल मीडिया पर सबका ध्यान खींच रही हैं। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं जिन्हें देखकर फैंस की धड़कनें तेज हो गई हैं।
वैसे तो एक्ट्रेस हमेशा ही अपनी स्टाइल और फैशन को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। अब एक बार फिर उन्होंने अपनी खूबसूरती से पूरी लाइमलाइट अपने नाम कर ली है।
मराठी मुल्गी बन उन्होंने अपनी तस्वीरें शेयर की हैं। बनारसी साड़ी पहन अदाकारा ने बखूबी अपने हुस्न का जलवा बिखेरा है। उनका ये मराठी मुल्गी वाला अवतार सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है और फैंस के लाइक्स और कॉमेंट्स का सिलसिला भी शुरू हो गया है।
अपनी बनारसी साड़ी की खूबसूरती फ्लॉन्ट करते हुए मृणाल ठाकुर ने अलग–अलग पोज में अपनी कई तस्वीरें शेयर की हैं। हर एक पिक्चर में एक्ट्रेस की खूबसूरती देखते बन रही है।
अपनी साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने डिजाइनर रेड ब्लाउज पेयर किया है। वहीं उन्होंने भारी भरकम ज्वेलरी भी पहनी है जो उनके आउटफिट के साथ परफेक्ट लग रही है।
ट्रेडिशनल डिजाइन की ज्वेलरी, उनके मराठी मुल्गी लुक के साथ बहुत खूबसूरत लग रही है। मराठी नथ पहने और बालों में गजरा लगाए उन्होंने अपना ये लुक कंप्लीट किया है। तस्वीरों के साथ कैप्शन में मृणाल ने लिखा- थोड़ी मॉडर्न, पूर्ण मराठी।
अब मृणाल ठाकुर के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में उन्हें सन ऑफ सरदार 2 में देखा गया था। अब उनकी अपकमिंग फिल्मों पर गौर करें तो उन्हें डकैत और दो दीवाने सहर में जैसी फिल्मों में नजर आएंगी।

By Aryavartkranti Bureau

आर्यावर्तक्रांति दैनिक हिंदी समाचार निष्पक्ष पत्रकारिता, सामाजिक सेवा, शिक्षा और कल्याण के माध्यम से सामाजिक बदलाव लाने की प्रेरणा और सकारात्मकता का प्रतीक हैं।