लेटेस्ट न्यूज़
2 Aug 2025, Sat

PM मोदी का महाराष्ट्र दौरा: पीएम विश्वकर्मा कार्यक्रम के दौरान प्रदर्शनी का दौरा किया, लाभार्थियों से भी मिले

मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के वर्धा में राष्ट्रीय पीएम विश्वकर्मा कार्यक्रम के दौरान प्रदर्शनी का दौरा किया तथा योजना के लाभार्थियों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र और ऋण वितरित किए। प्रधानमंत्री ने 18 ट्रेडों के तहत 18 लाभार्थियों को योजना के तहत ऋण वितरित किए। इसके साथ ही योजना के तहत एक साल पूरे होने पर उन्होंने स्मारक डाक टिकट भी जारी किया। प्रधानमंत्री अमरावती में एक टेक्सटाइल पार्क का शिलान्यास भी करेंगे।

अमरावती में ‘पीएम मित्रा पार्क’ की नींव रखेंगे मोदी

पीएम मोदी अमरावती में ‘पीएम मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन्स एंड एप्पेरेल (पीएम मित्रा) पार्क’ शिलान्यास करेंगे। यह पार्क महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (एमआईडीसी) द्वारा 1,000 एकड़ में विकसित किया जा रहा है। केंद्र सरकार ने वस्त्र उद्योग के लिए सात पीएम मित्रा पार्क स्थापित करने की मंजूरी दी है। विज्ञप्ति में कहा गया, पीएम मित्रा पार्क भारत कौ वैश्विक वस्त्र निर्माण और निर्यात का केंद्र बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह विश्वस्तरीय औद्योगिक ढांचा तैयार करने में मदद करेगा, जो बड़े पैमाने पर निवेश, प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) को आकर्षित करेगा और इस क्षेत्र में नवाचार (इनोवेशन) व रोजगार सृजन को बढ़ावा देगा।

कॉलेजों में बनाए जाएंगे कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र

प्रधानमंत्री मोदी महाराष्ट्र सरकार की ‘आचार्य चाणक्य कौशल विकास केंद्र’ योजना का भी शुभारंभ करेंगे। इस योजना के तहत राज्य के प्रसिद्ध कॉलेजों में कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किए जाएंगे, जहां 15 से 45 वर्ष की आयु के व्यक्तियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें और विभिन्न रोजगार के अवसरों तक पहुंच हासिल कर सकें। हर वर्ष करीब डेढ़ लाख युवाओं को इस योजना के तहत निशुल्क कौशल विकास प्रशिक्षण दिया जाएगा।

महिला नेतृत्व वाले स्टार्ट अप को मिलेगी मदद

इसके अलावा, प्रधानमंत्री ‘पुण्यश्लोक अहिल्या देवी होल्कर महिला स्टार्टअप योजना’ का भी शुभारंभ करेंगे। इस योजना के तहत महाराष्ट्र में महिला नेतृत्व वाले स्टार्ट अप को शुरुआती मदद दी जाएगी। इस योजना के तहत 25 लाख रुपये तक की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी और प्रावधान का कुल 25 फीसदी हिस्सा पिछड़ी जातियों और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों की महिलाओं के लिए आरक्षित होगा। यह योजना महिला नेतृत्व वाले स्टार्ट अप को आत्मनिर्भर और स्वतंत्र बनाने में मदद करेगी।

By Aryavartkranti Bureau

आर्यावर्तक्रांति दैनिक हिंदी समाचार निष्पक्ष पत्रकारिता, सामाजिक सेवा, शिक्षा और कल्याण के माध्यम से सामाजिक बदलाव लाने की प्रेरणा और सकारात्मकता का प्रतीक हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *