लेटेस्ट न्यूज़
25 Jan 2026, Sun

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर खरगे बोले- चुनाव आयोग दबाव में, इसकी आजादी बचाना हमारी जिम्मेदारी

नई दिल्ली, एजेंसी। राष्ट्रीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने रविवार को कहा कि हाल के दिनों में चुनाव आयोग जैसी संस्थाओं को लगातार दबाव का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इन संस्थाओं की आजादी की रक्षा करना हमारी जिम्मेदारी है, ताकि लोकतंत्र सिर्फ जिंदा न रहे, बल्कि तरक्की करे।
क्या बोले कांग्रेस अध्यक्ष?
नेशनल वोटर्स डे के मौके पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर खरगे ने अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि यह दिन याद दिलाता है कि देश का भविष्य उसके लोगों के हाथ में है। उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत के लोगों को स्वतंत्र, निष्पक्ष और निडर चुनाव का हक है। इसके लिए साफ वोटर लिस्ट और सबको बराबर मौका मिलना बहुत जरूरी है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने लगाया आरोप
कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि ‘वोट चोरी’ और बिना किसी योजना के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के जरिए लोगों से वोट देने का अधिकार छीना जा रहा है। यह भारत के पुराने लोकतंत्र को कमजोर करता है। उन्होंने कहा कि हमें चुनाव आयोग की ईमानदारी बचानी होगी। बता दें कि चुनाव आयोग की स्थापना 25 जनवरी 1950 को हुई थी। भारत के गणतंत्र बनने से एक दिन पहले यह संस्था बनी थी। पिछले 16 वर्षों से इस दिन को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के तौर पर मनाया जाता है।

By Aryavartkranti Bureau

आर्यावर्तक्रांति दैनिक हिंदी समाचार निष्पक्ष पत्रकारिता, सामाजिक सेवा, शिक्षा और कल्याण के माध्यम से सामाजिक बदलाव लाने की प्रेरणा और सकारात्मकता का प्रतीक हैं।