लेटेस्ट न्यूज़
5 Feb 2025, Wed

इमारतें खाक-11 मौतें, अरबों का नुकसान…कैलिफोर्निया की आग ने अमेरिका को हिलाकर रख दिया

वॉशिंगटन, एजेंसी। अमेरिकी राज्य कैलिफोर्निया के लॉस एंजिलिस में लगी आग ने लोगों को सड़क पर रात गुजारने के लिए मजबूर कर दिया है। कई हजार लोगों के घर इस आग में जलकर खाक हो चुके हैं। जिसके कारण वे उन्हें सड़कों और राहत शिविरों में रात गुजारना पड़ रहा है। इस आग के कारण अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है।
पिछले 4 दिन से लगी आग लगभग 40 हजार एकड़ में फैली चुकी है। जिसमें से 29 हजार एकड़ का इलाका पूरी तरह जल चुका है।कैलिफोर्निया में जंगलों से लेकर घरों तक बहुत कुछ इस आग में जलकर राख हो गया है। इस आग पर काबू पाने की मशक्कत के रूप में सिर्फ पानी की बौछार का ही एक रास्ता अपनाया गया है, जबकि नुकसान के रूप में कैलिफोर्निया के कई बैंक जलकर खाक हो चुके हैं।
हॉलीवुड हिल्स में रहने वाले कई बॉलीवुड कलाकारों को अपने घरों को छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा है। इसके अलावा कई एक्टर्स के करोड़ों के घर जलकर खाक हो चुके हैं।
हवाओं की रफ्तार ने बढ़ाई चिंता
सैंटा एना हवा की रफ्तार जितनी तेजी से बढ़ती जा रही है, उतनी ही तेज दिशा भी बदल रही है। इसलिए आग उन क्षेत्रों को लील रही है, जहां बड़ी आबादी रहती है। लॉस एंजेलिस का सनसेट बुलेवार्ड आग की लपटों में घिर गया है। आग का इतना बड़ा रूप लेने का कारण इन हवाओं को ही माना जा रहा है।
इस आग आम और खास हर किसी को बनाया निशाना
कैलिफोर्निया की आग से पेरिस हिल्टन, टॉम हैंक्स, स्टीवन स्पिलबर्ग जैसे बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के घर जल गया है। उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस का घर खाली करा लिया गया है।राष्ट्रपति जो बाइडेन के बेटे हंटर बाइडन का सांता मोनिका पहाड़ से सटे मालिबू आलीशान घर आग में जलकर खाक हो गया। राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इटली का दौरा रद्द कर दिया।
10 हजार इमारत खाक 60 हजार पर अभी भी खतरा
कैलिफोर्निया में आग से कम से कम 10 हजार इमारत जलकर खाSक हो चुकी हैं। अकेले लॉस एंजेलिस के पैलिसेड्स में 5,300 से अधिक इमारतें नष्ट हो गईं। 60 हजार से ज्यादा इमारतों पर अभी खतरा है।
कनाडा ने भेजे सुपर स्कूपर
अमेरिका में लगी इस आग को बुझाने के लिए हर तरह की कोशिशें की जा रही हैं। इसके साथ ही कई अन्य देश भी इस आग को बुझाने के लिए आगे आ रहे हैं। कनाडा ने अपने सुपर स्कूपर कहे जाने वाले CL-415 प्लेन कैलिफोर्निया आग बुझाने के लिए भेजे हैं। सुपर-स्कूपर प्लेन फायर फाइटर प्लेन होते हैं, इनमें से 1500 गैलन तक का पानी स्टोर करने की क्षमता होती है।
अंतरिक्ष से दिख रहा आग का धुंआ
कैलिफोर्निया में लगी आग का धुंआ अंतरिक्ष से भी नजर आ रहा है। नासा अर्थ ऑब्जर्वेटरी ने इसकी एक तस्वीर भी जारी की है। जिसमें आग का भयाभय रूप दिखाई दे रहा है। हेलिकॉप्टरों और विमानों से आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन तेज हवाओं और उनके दिशा बदलने की वजह से आग अलग-अलग जगहों पर फैल रही है।
इलाके में करीब 160 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल रही है, जिससे आग को कंट्रोल करना मुश्किल होता जा रहा है। लॉस एंजिलिस में आग से कई कम्युनिटी सेंटर्स और धर्मस्थल पूरी तरह जल चुके हैं। इसके साथ ही कई बैंक भी इसकी चपेट में आए हैं। फिलहाल युद्ध स्तर पर इस आग को बुझाने की कोशिश की जा रही है। मंगलवार को लगी ये आग अब तक शांत नहीं हो सकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *