लेटेस्ट न्यूज़
14 Jan 2025, Tue

कार्टर के अंतिम संस्कार में ओबामा से क्या बोले ट्रंप, सोशल मीडिया पर खूब हो रहा वायरल

वॉशिंगटन, एजेंसी। अमेरिका के वाशिंगटन नेशनल कैथेड्रल में जिमी कार्टर के राजकीय अंतिम संस्कार के दौरान डोनाल्ड ट्रंप और पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा मौजूद थे। दोनों ही साथ-साथ एक-दूसरे के पास बैठे हुए थे। दोनों ही एक दूसरे से काफी अच्छे से बात करते हुए दिखाई दे रहे थे।
समारोह से पहले बातचीत के दौरान दोनों ही मुस्कुरा रहे थे। अमेरिका के पूर्व और वर्तमान में चुने गए राष्ट्रप्रमुख की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही थी। इस पर डोनाल्ड ट्रंप ने टिप्पणी की है। उन्होंने फ्लोरिडा में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि मुझे एहसास नहीं था कि हमारी बातचीत इतनी दोस्ताना लग रही थी। हम दोनों ऐसे दिखाई दे रहे थे जैसे एक-दूसरे को काफी पसंद करते हैं। मुझे लगता है कि हम शायद करते भी हैं। ट्रंप ने फॉक्स न्यूज पर ओबामा के साथ अपनी बातचीत को देखने के बात ऐसा कहा।
हमारा वहां अच्छा समय बीता
ट्रंप ने उन्होंने दोनों के बीच हुई बातचीत का जिक्र नहीं किया। लेकिन उन्होंनें कहा कि हमारे विचार थोड़े अलग हैं, है न? मुझे इसके बारे में बहुत नहीं पता है। बस हम एक दूसरे के साथ-साथ चलते हैं। और मेरी कोशिश होती है कि मैं सबके साथ मिलजुलकर चलूं। आपको तो पता ही है कि हम स्टेज पर जाने से पहले बैकस्टेज मिले थे। उन्होंने कहा कि ये काफी अच्छी सर्विस रही। वहां हमारा सभी के साथ बहुत अच्छा समय बीता। ट्रम्प, ओबामा और कई पूर्व राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति ने कार्टर की स्मृति सेवा में भाग लिया। अमेरिका के 39वें राष्ट्रपति जिमी कार्टर की मौत पर जो बाइडेन ने राष्ट्रीय शोक दिवस घोषित किया था। जिमी कार्टर का 29 दिसंबर को 100 साल की आयु में निधन हो गया था। उन्हें अपनी पत्नी रोसालिन के बगल में जॉर्जिया के प्लेन्स में दफनाया गया।
कभी नहीं रही राजनीतिक सहमति
जिमी कार्टर के फ्यूनरल में भले ही ट्रंप और ओबामा के बीच दोस्ती का अंदाज नजर आया और दोनों के बीच हंसी-मज़ाक होता दिखाई दिया। लेकिन, ओबामा और ट्रंप दोनों ने ही अपने पूरे राजनीतिक करियर में कभी एक-दूसरे की विचारधारा से सहमति नहीं जताई। ट्रंप के पहले राष्ट्रपति अभियान के दौरान, उन्होंने ओबामा-युग की कई नीतियों को समाप्त करने की कसम खाई, जिनमें ओबामाकेयर, जलवायु परिवर्तन नीतियां, LGBTQ+ सुरक्षा और मारिजुआना को वैध बनाने वाले राज्य शामिल हैं। उन्होंने कई मौकों पर ओबामा के जन्मस्थान पर भी सवाल उठाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *