लेटेस्ट न्यूज़
12 Jul 2025, Sat

फिल्म ‘फतेह’ को लेकर सोनू सूद ने फैंस को कहा शुक्रिया, बोले-हम मिलकर जिंदगियां बदलेंगे

एक्टर सोनू सूद की बतौर निर्देशक बॉलीवुड में पहली फिल्म फिल्म ‘फतेह’ रही। इस फिल्म को प्रमोट करने में एक्टर ने कोई कसर नहीं छोड़ी लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर यह बहुत अच्छी कमाई नहीं कर पाई। इस फिल्म में सोनू सूद ने साइबर क्राइम को लेकर कहानी बुनी थी। हाल ही में एक्टर-डायरेक्टर सोनू सूद ने फैंस को सोशल मीडिया के जरिए शुक्रिया कहा है।
साइबर क्राइम ही क्यों रहा सब्जेक्ट
सोनू सूद ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह फिल्म ‘फतेह’ बनाने की इंस्पिरेशन पर बात करते दिखे। वह वीडियो में कहते हैं, ‘जब फिल्म ‘फतेह’ बनानी शुरू की थी तो यह महज एक मूवी नहीं थी, हर आम इंसान की कहानी थी, जो साइबर क्राइम से परेशान है।मुझे लगा कि यह कहानी बतानी जरूरी है।’
रियल स्टोरी से इस्पिरेशन मिली
सोनू सूद वीडियो में आगे कहते हैं, ‘एक इंसान ने मुझे कहा था कि जब किसी गरीब आदमी के दो हजार रूपए निकल जाते हैं तो उसके बच्चों के भविष्य पर इसका असर होता है। फिल्म में भी एक किरदार है, जो साइबर क्राइम से परेशान होकर, सुसाइड करता है। फिल्म का यह किरदार एक सच्ची घटना से प्रेरित है।इसलिए जब मैं फिल्म ‘फतेह’ की कहानी लिख रहा था तो लगा कि लोगों के लिए यह फिल्म बनानी है और इसका प्रॉफिट भी लोगों को ही देना है।’
साथ मिलकर जिंदगियां बदलने की बात कही
एक्टर सोनू सूद यह भी कहते हैं, ‘फिल्म ‘फतेह’ को दर्शकों ने जो रेस्पॉन्स दिया है, उसके लिए दिल से शुक्रिया। फिल्म का हर टिकट जरूरतमंद लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला रहा है। हम सब मिलकर लोगों की जिंदगियां बदलेंगे।’
साउथ में काम कर सकते हैं
फिल्म ‘फतेह’ के प्रमोशन के दौरान एक्टर सोनू सूद ने कहा था कि जब वह फिल्म ‘फतेह’ से फ्री हो जाएंगे तो साउथ की फिल्मों में काम कर सकते हैं। वह साउथ की फिल्मों में भी जाना-माना नाम हैं, वहां की फिल्मों में विलेन के रोल करते रहे हैं।

By Aryavartkranti Bureau

आर्यावर्तक्रांति दैनिक हिंदी समाचार निष्पक्ष पत्रकारिता, सामाजिक सेवा, शिक्षा और कल्याण के माध्यम से सामाजिक बदलाव लाने की प्रेरणा और सकारात्मकता का प्रतीक हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *