लेटेस्ट न्यूज़
14 Mar 2025, Fri

क्या शाहरुख खान की ‘पठान’ का बनेगा प्रीक्वल? जॉन अब्राहम ने कहानी को लेकर हिंट दिया

इन दिनों जॉन अब्राहम अपनी फिल्म ‘डिप्लौमेट’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में जॉन ने असल डिप्लौमेट रहे जेपी सिंह का रोल किया है। फिल्म की कहानी पाकिस्तानी में फंसी, भारत की एक बेटी को सुरक्षित घर वापस लाने की है। इस फिल्म को लेकर तो जॉन खुश हैं। साथ ही वह चाहते हैं कि प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा फिल्म ‘पठान’ का प्रीक्वल भी बनाएं।
बनना चाहिए ‘पठान’ का प्रीक्वल
हॉलीवुड रिपोर्टर को दिए गए एक इंटरव्यू में एक्टर जॉन अब्राहम कहते हैं, ‘मैं किसी फ्रैंचाइजी फिल्म का हिस्सा तभी बनता हूं, जब उसमें मेरा किरदार खास होता है। जैसे फिल्म ‘पठान’ में जिम का मेरा रोल बहुत ही कूल, स्पेशल था।’ आगे वह कहते हैं, ‘आदित्य चोपड़ा को पठान का प्रीक्वल बनाना ही चाहिए। इसमें मेरे किरदार जिम की बैक स्टाेरी क्या है, इसे दिखाया जा सकता है। उम्मीद है कि हम इस फिल्म का प्रीक्वल करेंगे।
कहानी को लेकर क्या बोले जॉन
फिल्म ‘पठानी’ की कहानी को लेकर भी जॉन बताते हैं कि उनके किरदार जिम के पास्ट के बारे में दर्शकों को पता होना चाहिए। दरअसल, वह मानते हैं कि जिम के किरदार में दम है, उसकी कहानी अच्छी बन सकती है। साथ ही जब उनसे पूछा गया कि क्या वह यशराज यूनिवर्स की फिल्म ‘वॉर’ में उनके किरदार जिम के लिए कोई संभावना बन सकती है। तो इस पर भी जॉन का कहना है कि कुछ भी संभव हो सकता है।
पठान में विलेन बने थे जॉन
शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ में जॉन अब्राहम विलेन के रोल में थे, इस किरदार में कई लेयर्स देखी गईं। शाहरुख के किरदार पठान को यह किरदार अच्छी खासी टक्कर देता है। फिल्म में दीपिका पादुकोण भी एक अहम रोल नजर आईं।
इन फिल्मों में भी आएंगे नजर
जॉन अब्राहम फिल्म ‘डिप्लौमेट’ के अलावा कुछ और फिल्मों में भी अभिनय कर रहे हैं। इसमें ‘तेहरान’ और ‘तारिक’ जैसी फिल्में भी शामिल हैं। इन फिल्मों से जॉन बतौर प्रोड्यूसर भी जुड़े हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *