जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर पर कुछ भी नहीं लिखा है। बीते 15 दिनों से वह केवल ट्वीट नंबर डालकर पोस्ट कर रहे हैं। बिग बी के इन ट्वीट्स पर यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं और उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं।
पहलगाम से लेकर पाकिस्तान की नापाक हरकत तक चुप्पी
अभिनेता ने बीते 15 दिनों से सोशल मीडिया पर चुप्पी साध रखी है। उन्होंने ना पहलगाम हमले पर कुछ कहा था और ना ही भारत द्वारा पाकिस्तान के आतंकी अड्डों पर किए गए हमले पर ही कुछ बोला। यहां तक की कल रात पाकिस्तान द्वारा भारत पर किए गए नाकाम हमले पर भी उन्होंने अभी तक मौन बनाए रखा है।
यूजर्स कर रहें बिग बी की आलोचना
अमिताभ बच्चन के खाली ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट करते हुए उनकी आलोचना कर रहे हैं। कुछ तो उनका मजाक भी उड़ा रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए अमिताभ बच्चन से पूछा, ‘क्या कह रहा है डॉक्टर कब तक ठीक हो जाएंगे।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘आज भी जीरो शरम।’ एक और ने चुटकी लेते हुए लिखा, ‘वह रेखा जी से कोड में बात कर रहे हैं। जब से जया जी ने उन्हें टेक्स्ट करते हुए पकड़ लिया है।’ एक और ने लिखा, इनका अलग ही युद्ध चल रहा है। एक और ने लिखा, ‘कोई इनसे पहले फोन छीनो।’ एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट किया, ‘सर कुछ तो देश बोलिये देश की आर्मी के लिए। हमारे सैनिक हमारे लिए लड़ रहे हैं।’
‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर भी रहें मौन
अमिताभ बच्चन ने भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के आतंकी अड्डों पर चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर भी अपना मौन नहीं तोड़ा था। इसके चलते भी यूजर्स ने उन्हें खूब ट्रोल किया। हालांकि, दिग्गज अभिनेता ने यह मौन क्यों साध रखा है। यह तो तभी पता चलेगा जब वह कुछ बोलेंगे। उनके प्रशंसकों और यूजर्स को बस इसी का इंतजार है।
पहलगाम हमले से लेकर PAK आर्मी की नापाक हरकत तक मौन अमिताभ, यूजर्स बोले- ‘आज भी? जीरो शर्म’
