लेटेस्ट न्यूज़
7 Aug 2025, Thu

खैबर पख्तूनख्वा में सेना को मिली बड़ी कामयाबी, 2 अलग-अलग ऑपरेशन में 9 आतंकी ढेर

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा के वजीरिस्तान जिले में सुरक्षाबलों को आतंकवाद के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। पाकिस्तान के आर्मी ने रविवार को एक बयान में बताया कि सुरक्षा बलों ने वजीरिस्तान जिले में 2 अलग-अलग अभियानों के दौरान कुल 9 आतंकवादियों को मार गिराया है। वहीं, सेना ने 2 आतंकवादी गिरफ्तार किए गए जबकि मुठभेड़ में दो घायल हो हुए हैं।
इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के अनुसार, ख्वारिज (आतंकी समूह) की कथित उपस्थिति पर सुरक्षाबलों की ओर से दोसल्ली के सामान्य क्षेत्र में एक खुफिया-आधारित ऑपरेशन (IBO) चलाया गया। आईएसपीआर ने कहा कि मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने 6 आतंकवादियों को मार गिराया, जबकि 2 को हिरासत में लिया है। वहीं, एक अन्य ऑपरेशन में 3 ख्वारिज को मार गिराया गया।
आतंकवाद मिटाने के लिए सेना पूरी तैयार
ISPR के बयान में कहा गया कि एक और आईबीओ ऑपरेशन एशम में चलाया गया। जहां दोनों तरफ से जबरदस्त गोलीबारी के बाद सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया। वहीं, 2 ख्वारिज घायल हो हुए हैं। आईएसपीआर ने कहा कि मारे गए आतंकवादियों से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। बयान के मुताबिक, ये आतंकवादी समूह निर्दोष नागरिकों की हत्या करते थे।
इसमें कहा गया कि, ‘क्षेत्र में पाए जाने वाले किसी भी अन्य खारिज को समाप्त करने के लिए सफाई अभियान चलाए जा रहे हैं। पाकिस्तान के सुरक्षा बल देश से आतंकवाद के खतरे को मिटाने के लिए पूरी तैयार हैं। इससे पहले जुलाई में पाकिस्तान सरकार ने एक आधिकारिक अधिसूचना के माध्यम से प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) को फितना अल खवारिज के रूप में नामित किया था।
पाकिस्तान में हाल में आतंकवादी घटनाएं बढ़ी
वहीं, बीते शुक्रवार को आईएसपीआर ने बताया कि केपी के डेरा इस्माइल खान में एक आईबीओ में पांच आतंकवादी मारे गए। मीडिया विंग द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की कथित उपस्थिति पर डीआई खान के सामान्य क्षेत्र मद्दी में एक आईबीओ का आयोजन किया था। पाकिस्तान में खासकर केपी और बलूचिस्तान में हाल में आतंकवादी घटनाएं बढ़ी हैं।

By Aryavartkranti Bureau

आर्यावर्तक्रांति दैनिक हिंदी समाचार निष्पक्ष पत्रकारिता, सामाजिक सेवा, शिक्षा और कल्याण के माध्यम से सामाजिक बदलाव लाने की प्रेरणा और सकारात्मकता का प्रतीक हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *