लेटेस्ट न्यूज़
13 Dec 2025, Sat

लोकसभा में ई-सिगरेट, बीजेपी MP अनुराग ठाकुर ने TMC सांसद पर लगाया पीने का आरोप, स्पीकर बोले- कार्रवाई करेंगे

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ सांसद अनुराग ठाकुर ने आज गुरुवार को लोकसभा के अंदर ई- सिगरेट पीने का मुद्दा उठाया। बीजेपी सांसद लोकसभा में किसी का नाम लिए बगैर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के एक सांसद पर सदन के अंदर इस ई-सिगरेट पीने का आरोप लगाया। आरोप पर स्पीकर ने कहा कि मामला उनके सामने आता है तो कार्रवाई की जाएगी।
इस समय संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है। आज गुरुवार को संसद की कार्यवाही के दौरान लोकसभा में पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने लोकसभा के अंदर ई-सिगरेट पीने का आरोप लगाया। उन्होंने किसी सांसद का नाम नहीं लिया, लेकिन टीएमसी सांसद का जिक्र जरूर किया।
जिनका काम नजर रखना, वो देखेंः डोला सेन
ठाकुर के आरोप पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि ऐसी कोई परंपरा या नियम नहीं है कि किसी सांसद को संसद में ई-सिगरेट पीने की कोई छूट देती हो। अगर ऐसा मामला उनके संज्ञान में आता है और तो उस पर उचित कार्रवाई की जाएगी। बीजेपी सांसद की ओर से टीएमसी सांसद के लोकसभा में ई-सिगरेट पीने के आरोप पर टीएमसी सांसद डोला सेन ने कहा, “जिनका काम नजर रखना है वो देखेंगे। किसी भी अनुशासनहीनता के लिए संसद में प्रावधान है। अनुराग ठाकुर कोई गुरु नहीं हैं कि उनकी बात हम मान जाएं।”
अमित शाह घबराए हुए थेः राहुल गांधी
दूसरी ओर, संसद परिसर में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कल के संसद में दिए गए भाषण पर कहा, “अमित शाह कल घबराए हुए थे, उन्होंने गलत भाषा का इस्तेमाल किया। भाषण के दौरान उनके हाथ कांप रहे थे। वे मानसिक दबाव में हैं, यह कल संसद में दिखा।”
उन्होंने आगे कहा, “मैंने जो बातें बोली थी उस पर उन्होंने कोई बात नहीं की, उन्होंने कोई सबूत भी नहीं दिया। मैंने कल उन्हें चुनौती दी कि आ जाइए सदन में मेरे प्रेस कॉन्फेंस पर चर्चा करते हैं पर कोई जवाब नहीं मिला।”

By Aryavartkranti Bureau

आर्यावर्तक्रांति दैनिक हिंदी समाचार निष्पक्ष पत्रकारिता, सामाजिक सेवा, शिक्षा और कल्याण के माध्यम से सामाजिक बदलाव लाने की प्रेरणा और सकारात्मकता का प्रतीक हैं।