लेटेस्ट न्यूज़
1 Jan 2026, Thu

उत्तर भारत में ठंड का कहर : दिल्ली-NCR में कोहरे और प्रदूषण की दोहरी मार, 100 से ज्यादा ट्रेनें लेट, AQI 400 पार

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में सोमवार को घने कोहरे की चादर छा जाने से जनजीवन लगभग ठहर सा गया। सुबह के समय दृश्यता शून्य के करीब पहुंच गई, जिससे सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित हुआ। कड़ाके की ठंड के साथ वायु गुणवत्ता भी बेहद खराब दर्ज की गई और राजधानी का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 403 पहुंच गया, जो गंभीर श्रेणी में आता है।
मौसम विज्ञान विभाग ने दिल्ली के लिए बहुत घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार, दिन का अधिकतम तापमान करीब 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। दिल्ली के साथ उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कई हिस्सों में भी ऑरेंज अलर्ट लागू किया गया है।
घने कोहरे का सबसे अधिक असर हवाई यातायात पर देखा गया। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए उड़ानों में देरी और रद्द होने की चेतावनी दी है। एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक उड़ान, जो रविवार रात 11.55 बजे गोवा के मोपा एयरपोर्ट से रवाना हुई थी और सोमवार तड़के 2.35 बजे दिल्ली पहुंचने वाली थी, उसे घने कोहरे के कारण अहमदाबाद डायवर्ट करना पड़ा। जयपुर एयरपोर्ट पहले से ही डायवर्ट की गई उड़ानों से भरा होने के कारण स्थिति और बिगड़ गई।
इंडिगो एयरलाइंस ने भी ट्रैवल एडवाइजरी जारी कर बताया कि कम और लगातार बदलती दृश्यता के कारण उड़ान संचालन प्रभावित हो रहा है और यात्रियों को देरी का सामना करना पड़ सकता है। वहीं, दिल्ली आने वाली और यहां से गुजरने वाली करीब 100 ट्रेनें भी देरी से चल रही हैं।
सड़क यातायात की स्थिति भी चिंताजनक बनी रही। नोएडा रविवार देर शाम से ही घने कोहरे की चपेट में रहा। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेसवे पर दृश्यता बेहद कम रही, जिससे वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई।
घने कोहरे और तेज ठंड को देखते हुए नोएडा जिला प्रशासन ने एहतियातन बड़ा फैसला लिया है। प्रशासन ने 29 दिसंबर से 1 जनवरी तक जिले के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है।
इस बीच वायु गुणवत्ता ने भी चिंता बढ़ा दी है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली का औसत एक्यूआई 403 दर्ज किया गया। आनंद विहार में सबसे खराब स्थिति रही, जहां एक्यूआई 459 तक पहुंच गया। इसके अलावा ढ्ढत्रढ्ढ एयरपोर्ट क्षेत्र में 317, एक्यूआई दिल्ली में 362, एक्यूआई में 400, लोधी रोड में 359 और चांदनी चौक में 423 एक्यूआई रिकॉर्ड किया गया।

By Aryavartkranti Bureau

आर्यावर्तक्रांति दैनिक हिंदी समाचार निष्पक्ष पत्रकारिता, सामाजिक सेवा, शिक्षा और कल्याण के माध्यम से सामाजिक बदलाव लाने की प्रेरणा और सकारात्मकता का प्रतीक हैं।