कोलकाता । आईपीएल 2025 में विवादों का दौर भी शुरू हो चुका है। एक नए विवाद में कोलकाता के ईडन गार्डेंस के पिच क्यूरेटर सुजान मुखर्जी और कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे आमने-सामने आ गए हैं। दरअसल, रहाणे ने सुजान के सामने आईपीएल के 18वें सत्र के ओपनिंग मैच से पहले आरसीबी के खिलाफ स्पिन मददगार पिच की मांग रखी थी। लेकिन सुजान ने इसे अस्वीकार कर दिया था और इसके बाद उन्हें काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।
इसका नतीजा यह हुआ था कि ओपनिंग मैच में ही डिफेंडिंग चैंपियन को बड़ी हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद रहाणे ने पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में निराशा व्यक्त की थी। फिर सुजान का एक इंटरव्यू आया, जिसमें उन्होंने रहाणे के व्यवहार की आलोचना की। इस पर उनका विरोध हुआ और अब सुजान ने अपने बयान पर यू-टर्न ले लिया है।
रहाणे ने की थी पिच की आलोचना
आईपीएल 2025 के शुरुआती मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) से केकेआर की बड़ी हार के बाद रहाणे ने मैच के लिए इस्तेमाल की गई पिच पर अपनी निराशा व्यक्त की थी। उन्होंने कहा था कि ईडन गार्डेंस में उन्हें स्पिन-फ्रेंडली ट्रैक देखने की उम्मीद की थी। उन्होंने कहा, ‘हम पिच से स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलते हुए देखना पसंद करेंगे, लेकिन पिछले कुछ दिन से यह विकेट कवर्स के अंदर था। हमारे पास दो-दो स्पिनर्स हैं और उनकी क्वालिटी को देखते हुए, वे किसी भी तरह के विकेट पर गेंदबाजी कर सकते हैं और मुझे यकीन है कि वे आत्मविश्वास से भरे भी हैं।’
पिच क्यूरेटर ने केकेआर टीम की आलोचना की
इसके बाद पिच क्यूरेटर सुजान ने रेवस्पोर्ट्ज से बात की थी। सुजान ने कहा था कि वह पिच में कोई बदलाव नहीं करने जा रहे थे और यहां तक कि उन्होंने आरसीबी के स्पिनरों का उदाहरण भी दिया था। उन्होंने कहा, ‘आईपीएल के नियमों के मुताबिक पिच को लेकर फ्रेंचाइजियों की कोई राय नहीं होती है। जब से मैंने कार्यभार संभाला तब से यहां की पिचें इस तरह की हैं। पहले भी ऐसा ही था। चीजें अब नहीं बदली हैं और भविष्य में भी इसमें बदलाव नहीं होगा।’
उन्होंने कहा, ‘आरसीबी के स्पिनरों ने मिलकर चार विकेट चटकाए। केकेआर के स्पिनरों ने क्या किया? क्रुणाल पांड्या को तीन विकेट मिले। सुयश शर्मा को भी टर्न मिला और उन्होंने आंद्रे रसेल को खूब परेशान किया।’ हालांकि, अपनी इस टिप्पणी को लेकर सुजान मुखर्जी को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। इसके बाद वह अपने पहले के बयानों से पीछे हट गए और कहा कि उन्होंने केकेआर के किसी अनुरोध को कभी खारिज नहीं किया।
बाद में सुजान ने दी सफाई
बाद में सुजान ने फिर बयान दिया और कहा, ‘किसी भी अधिकारी या खिलाड़ी ने पहले मैच के लिए पिच की जरूरत के बारे में नहीं पूछा था। अभ्यास के समय केकेआर के एक कोच ने मुझसे पिच के व्यवहार के बारे में जरूर पूछा था। इस पर मैंने कहा था कि पिच पर गेंद घूमेगी भी और यह बल्लेबाजी के लिए भी अच्छी होगी।’ सुजान ने यह भी कहा कि केकेआर में सभी के साथ उनके अच्छे संबंध हैं। उन्होंने कहा कि पिच बीसीसीआई के दिशानिर्देशों के अनुसार तैयार की गई थी।
उन्होंने कहा, ‘मैंने केकेआर को कभी किसी चीज से इनकार नहीं किया। हमारे बीच लंबे समय से अच्छे संबंध रहे हैं। मैंने बीसीसीआई के दिशानिर्देशों के अनुसार पिच तैयार की थी। जो लोग मुझ पर आरोप लगा रहे हैं, वे कुछ नहीं जानते।’ न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज साइमन डूल ने केकेआर के अनुरोध को अस्वीकार करने के लिए सुजान मुखर्जी को फटकार लगाई थी। उन्होंने कहा था कि कि अगर केकेआर को अपनी पसंद की पिच नहीं मिलती है, तो फ्रेंचाइजी को ईडन गार्डेंस से दूर जाना चाहिए।
साइमन डूल ने पिच क्यूरेटर को लताड़ा
डूल ने क्रिकबज से कहा था, ‘अगर वह (क्यूरेटर) घरेलू टीम की जरूरतों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं… मेरा मतलब है कि जो टीम स्टेडियम की फीस भर रही है, आईपीएल में जो हो रहा है टीम उसका भुगतान कर रही है, लेकिन अगर पिच क्यूरेटर अभी भी इस बात पर ध्यान नहीं दे रहे हैं कि घरेलू टीम क्या चाहती है, तो फिर फ्रेंचाइजी को कहीं और ले जाएं।’
डूल ने कहा, ‘पिच क्यूरेटर का काम खेल पर राय देना नहीं है। यह वह नहीं है जिसके लिए उन्हें भुगतान किया गया है।’ अपने शुरुआती मैच में आरसीबी से हारने के बाद केकेआर ने गुवाहाटी में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ इस सीजन की पहली जीत दर्ज की। केकेआर का अगला मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ 31 मार्च को है। यह मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।