लेटेस्ट न्यूज़
23 Feb 2025, Sun

डोनाल्ड ट्रंप का तगड़ा प्लान! नई व्यवस्था से कई टैक्स से मिलेगी मुक्ति , क्या होगा फायदा?

वॉशिंगटन, एजेंसी। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश में इनकम टैक्स को खत्म करने की वकालत करते आए हैं। हालांकि ऐसा संभव हो पाना बहुत कम है। लेकिन इसमें कुछ बदलाव जरूर किए जा सकते हैं। ऐसा अंदाजा पहले से ही लगाया जा रहा था। ट्रंप अपने इसी कदम को आगे बढ़ाते हुए अपना नया टैक्स प्लान लेकर आए हैं। बीती शाम ट्रंप ने व्हाइट हाउस में अपनी नई टैक्स नीति को समझाया है। जिसमें कई छूट दी गई हैं।
व्हाइट हाउस के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक ट्रंप की नई टैक्स नीति में आम लोगों को काफी फायदा होने वाला है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें टिप्स टैक्स को खत्म किया जा सकता है। इसके अलावा सामाजिक सुरक्षा का लाभ भी शामिल है।2024 के दौरान अधिकांश कटौती रिपब्लिकन के एजेंडे के केंद्र में थीं।
कहां-कहां मिलेगी लोगों को राहत
रिपोर्ट के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप अपने 2017 के टैक्स कटौती बिल को अपडेट करने की योजना कर रहे हैं। टैक्स कट्स एंड जॉब्स एक्ट (टीसीजेए) ने अमेरिकी टैक्स सिस्टम में महत्वपूर्ण बदलाव पेश किए हैं। मुख्य प्रावधानों में कॉर्पोरेट टैक्स की दर को 35% से घटाकर 21% करना, व्यक्तिगत आयकर ब्रैकेट को 39।6% से घटाकर 37% की टॉप रेट के साथ एडजस्ट करना है। मानक कटौती को लगभग दोगुना करना और राज्य और स्थानीय कर कटौती को $10,000 तक सीमित करना शामिल है।
राष्ट्रपति ट्रंप ने SALT कैप को एडजस्ट करने और अमेरिका में निर्मित वस्तुओं के लिए कटौती करने का भी प्लान बनाया है। 78 वर्षीय खिलाड़ी खेल टीम मालिकों के लिए विशेष टैक्स छूट खत्म करने पर जोर दे रहे हैं।
विदेशों पर टैरिफ लगाकर समृद्ध होना होगा- ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में कई देशों पर टैरिफ लगाया है। उन्होंने कहा कहा भी था कि विदेशी राष्ट्रों पर टैरिफ और कर लगाकर हमें अपने नागरिकों को समृद्ध करना चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि विदेशी उत्पादों पर शुल्क लगाकर अमेरिका को अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत करनी चाहिए होगी।
ट्रंप के टैक्स कटौती के कारण बढ़ते अमेरिकी घाटे का बॉन्ड बाजार पर भारी असर पड़ रहा है। जिससे देश की उधारी लागत बढ़ रही है। ऐसे में घाटे में बढ़ोतरी और टैक्स कटौती उन चिंताओं को बढ़ा सकती है।
ट्रंप के इस फैसले पर क्या सोचते हैं अर्थशास्त्री?
एक ओर अमेरिका के लोगों के बीच ट्रंप के इस प्रस्ताव की सराहना की जा रही है, वहीं कई अर्थशास्त्रियों ने चेतावनी दी है कि यह योजना उतनी सरल नहीं होगी जितनी दिखती है। उनका कहना है कि टैरिफ और टैक्स कटौती की योजनाओं से मुद्रास्फीति बढ़ सकती है और ब्याज दरें ऊंची बनी रह सकती हैं। ज्यादा टैरिफ के कारण निर्यातकों को नुकसान हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *