लेटेस्ट न्यूज़
9 Apr 2025, Wed

ड्रेगन और हाथी ही विकल्प…ट्रंप ने चलाया टैरिफ का चाबुक तो चीन को आई भारत की याद

बीजिंग, एजेंसी। अमेरिका की तरफ से टैरिफ का चाबुक चलने के बाद अब चीन को एक बार फिर भारत की याद आ गई है। चीन और भारत के बीच तनाव कम होता नजर आ रहा है। हाल ही में G-20 सम्मेलन के दौरान चीन और भारत के विदेश मंत्री की मुलाकात हुई। इसी के बाद अब चीन के विदेश मंत्री ने भारत की तरफ हाथ बढ़ाया है।
चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने शुक्रवार को जहां अमेरिका की टैरिफ बढ़ाने के लेकर आलोचना की। वहीं, उन्होंने भारत और चीन के रिश्तों को लेकर संकेत दिए। उन्होंने कहा, चीन और भारत को ऐसे साझेदार होना चाहिए जो एक-दूसरे की सफलता में योगदान दें। वांग ने शुक्रवार को बीजिंग में 14वीं नेशनल पीपुल्स कांग्रेस के तीसरे सत्र के मौके पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ड्रैगन और हाथी का एक सहयोगी “पास डे ड्यूक्स” दोनों पक्षों के लिए एकमात्र सही विकल्प है।
चीन के विदेश मंत्री ने क्या कहा?
इस दौरान चीन के विदेश मंत्री ने अमेरिका के टैरिफ बढ़ाने को लेकर भी सख्त रुख अपनाया। उन्होंने कहा, हम अमेरिका के “मनमाने टैरिफ” का जवाब देना जारी रखेंगे। उन्होंने आगे कहा, जब अमेरिका वित्तीय संकट का सामना कर रहा था तो चीन ने इसकी मदद की लेकिन चीन की इस मदद का अमेरिका ने टैरिफ बढ़ा कर जवाब दिया है। हमारी अच्छाई का बुराई से जवाब दिया। यह मनमाने टैरिफ देशों के बीच संबंधों में तनाव पैदा कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा, किसी देश को यह नहीं सोचना चाहिए कि एक तरफ तो वो चीन को दबा सकता है और दूसरी तरफ चीन के साथ अच्छे संबंध भी बनाए रख सकता है। इस तरह की दोमुंही हरकतें द्विपक्षीय संबंधों के लिए स्थिरता या आपसी विश्वास कायम करने के लिए अच्छी नहीं हैं।
भारत और चीन के रिश्ते
इससे पहले भी 27 जनवरी में भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी और चीन के विदेश मंत्री की बीजिंग में मुलाकात हुई थी। चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने विक्रम मिस्री के साथ मीटिंग के दौरान कहा था कि चीन और भारत को “संदेह” और “अलगाव” की जगह ” समर्थन और उपलब्धि” को प्राथमिकता देनी चाहिए। चीन के विदेश मंत्रालय के एक रीडआउट के अनुसार, वांग ने कहा, दोनों पक्षों को अवसर का लाभ उठाना चाहिए, एक-दूसरे से मिलना चाहिए, अधिक ठोस उपायों का पता लगाना चाहिए और आपसी समझ, आपसी समर्थन और आपसी उपलब्धि के लिए प्रतिबद्ध होना चाहिए।
ट्रंप ने चलाया टैरिफ का चाबुक
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति पद पर काबिज होने के बाद कई कार्यकारी आदेशों से हस्ताक्षर किए। उन्होंने, टैरिफ को बढ़ाने की भी बात की है। ट्रंप ने घोषणा की है कि 2 अप्रैल, 2025 को अमेरिका उन देशों पर पारस्परिक टैरिफ लगाएगा जो अमेरिकी चीजों पर ज्यादा शुल्क लगाते हैं। कांग्रेस में अपने संबोधन के दौरान, ट्रंप ने भारत और चीन सहित अन्य देशों की “बहुत अनुचित” टैरिफ प्रथाओं के लिए आलोचना भी की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *