जम्मू। कठुआ के जुथाना इलाके में गुरुवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो रही है। मुठभेड़ के दौरान एक अधिकारी समेत 4 जवान घायल हो गए। विश्वसनीय सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की विशेष सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया। जैसे ही सुरक्षाबल संदिग्ध स्थान पर पहुंचे, उन पर भारी गोलीबारी शुरू हो गई, जिसके बाद भीषण गोलीबारी शुरू हो गई।
इस मुठभेड़ में एसडीपीओ बॉर्डर डीवाईएसपी धीरज कटोच समेत तीन जवान घायल हो गए। उन्होंने बताया कि उन्हें इलाज के लिए मेडिकल सुविधा में ले जाया गया है। अभी भी रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है। अतिरिक्त सुरक्षा बल मौके पर पहुंच गए हैं। बीते दिन हीरानगर के सन्याल गांव के पास जंगलों में आतंकियों की तलाश में घेराबंदी की। डीजीपी नलिन प्रभात ऑपरेशन के दौरान लगातार मोर्चे पर डटे रहे। बुधवार को डीजीपी ने पुलिस अफसरों और थाना प्रभारियों के साथ बैठक कर आतंकवादियों पर नकेल कसने की रणनीतियों पर चर्चा की। उन्होंने कहा, आतंकियों को ढूंढो और उनका खात्मा करो।
अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे सांबा और कठुआ जिले के थानों के प्रभारियों के साथ पुलिस महानिदेशक नलिन प्रभात ने हीरानगर पुलिस थाने में बुधवार शाम खास बैठक की। इसमें लखनपुर से लेकर विजयपुर तक के थाना प्रभारियों, अफसरों के साथ ही एसओजी के अफसर शामिल हुए। सूत्रों के मुताबिक दो घंटे चली बैठक में उन्होंने पुलिस बल का हौसला बढ़ाया। उन्होंने रविवार शाम आतंकियों की फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब देने वाली एसओजी टीम की सराहना की। हालांकि और कैसे बेहतर किया जा सकता था, इस पर उन्होंने अफसरों को टिप्स दिए।
ऑपरेशन सन्याल शुरू होने के बाद से ही पुलिस महानिदेशक इस अभियान में खुद शामिल रहे हैं। वे लगातार हीरानगर में ऑपरेशन के दौरान मौजूद रहे। पुलिस के अन्य आला अफसर भी सर्च ऑपरेशन पर नजर बनाए हुए हैं। आने वाले दिनों में अन्य क्षेत्रों में भी तलाशी अभियान बढ़ाए जाने की संभावना है।
डीजीपी के टिप्स
पुलिस महानिदेशक ने अधिकारियों से कहा कि घुसपैठ के लिहाज से संवेदनशील रास्तों पर कड़ाई से नजर रखी जाए। आतंकियों के मददगारों पर शिकंजा कसने के साथ ही सख्त कार्रवाई की जाए।
आतंकवादियों के एक ठिकाने का भंडाफोड़
उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले में सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के एक ठिकाने का भंडाफोड़ किया है। । पुलिस के एक अफसर के मुताबिक सुरक्षाबलों ने बुधवार को बारामुला के नंबलां वन क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया। इसमें बारामुला पुलिस, सेना की 46 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 53 बटालियन के जवान शामिल रहे।
इस दौरान एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आइईडी), प्लास्टिक विस्फोटक, एके-47 राइफल के 104 राउंड, एके-47 की दो मैगजीन, दो हैंड ग्रेनेड, एक कॉम्बैट पाउच और दो बैग बरामद हुए। शेरी थाने में इस बाबत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की
व्हाइट नाइट कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) लेफ्टिनेंट जनरल नवीन सचदेवा ने क्षेत्र में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के लिए बुधवार को राजोेरी सेक्टर का दौरा किया। लेफ्टिनेंट जनरल सचदेवा काउंटर इंसर्जेंसी फोर्स यानी रोमियो फोर्स के मुख्यालय में अफसरों के साथ बैठक कर आतंकवाद विरोधी अभियानों में सैनिकों के समर्पण की सराहना की। उन्होंने आम नागरिकों के साथ रिश्तों को बेहतर बनाने पर जोर दिया। आतंकवाद को खत्म करने के लिए की जा रही कार्रवाइयों के बारे में उन्होंने अफसरों से जानकारी हासिल की।