प्रयागराज। महाकुंभ में नावों का किराया 50 फीसदी बढ़ाने पर मेला प्रशासन ने सहमति दे दी है। इसके अलावा नाविकों की जीविका और सुरक्षा को देखते हुए कई अन्य लाभ देने का फैसला किया गया है। महाकुंभ की शुरुआत के पहले मेला प्रशासन की तरफ से संगम के नाविकों को कई लाभ देने का ऐलान किया गया है। इसके तहत नावों का किराया बढ़ाने पर मेला प्रशासन ने सहमति दे दी है। एडीएम महाकुंभ विवेक चतुर्वेदी के मुताबिक, संगम में चलने वाली नावों के किराए में 50 फीसदी की बढ़ोत्तरी की गई है।
प्रयागराज जिला नाविक संघ और मेला प्रशासन के बीच हुई बैठक के बाद यह फैसला लिया गया है। लंबे समय नाविकों की ओर से नाव का किराया बढ़ाने की मांग की जा रही थी। प्रयागराज जिला नाविक संघ के अध्यक्ष पप्पू लाल निषाद का कहना है लगातार बढ़ती महंगाई के बावजूद कई वर्षों से नावों के किराए में बढ़ोत्तरी नहीं की गई थी।
विदित हो कि प्रयागराज के संगम में इस समय 1455 नावों का संचालन हो रहा है। महाकुंभ के समय आसपास के जिलों से नावों के आने के बाद इनकी संख्या 4000 पार हो सकती है। इन सभी नाविकों की नावों का बोट टेस्ट करने के बाद इन्हें लाइसेंस जारी होगा। साथ ही उन्हें लाइफ जैकेट प्रदान की जाएंगी। इसके अलावा सभी नाविकों को दो लाख का बीमा कवर का लाभ भी मिलेगा, जिसकी घोषणा पहले ही मुख्यमंत्री की ओर से की जा चुकी है।
सभी घाटों और पार्किंग स्थल पर लगेंगी किराए की सूची
नावों के किराए में की गई बढ़ोत्तरी के बाद अब यह भी सुनिश्चित किया जायेगा कि किसी भी श्रद्धालु से तय किए गए किराए से ज्यादा न लिया जाय। पारदर्शिता बरतने के लिए नाव के किराए की नई सूची तैयार की जा रही है। एडीएम मेला के मुताबिक, सभी घाटों और पार्किंग स्थलों में इस लिस्ट को चस्पा किया जाएगा।