लेटेस्ट न्यूज़
4 Oct 2025, Sat

शौर्य महोत्सव 2025 का हुआ भव्य आयोजन

  • नन्ही गार्गी की नृत्य प्रस्तुति ने मोहा सबका मन 

लखनऊ – शौर्य महोत्सव 2025 का आयोजन अद्भुत उत्साह, देशभक्ति और गरिमा के वातावरण में सम्पन्न हुआ। यह आयोजन हमारे वीर सैनिकों के प्रति सम्मान और राष्ट्रप्रेम की भावना को समर्पित रहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा, प्रो.रीता बहुगुणा जोशी, विधान परिषद सदस्य पवन चौहान, इं.अवनीश कुमार सिंह एवं मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत उपस्थित रहे। समारोह में सैनिकों का सम्मान बड़े ही भावनात्मक और गरिमामय ढंग से किया गया। देशभक्ति से सराबोर वातावरण में जब राष्ट्रगान की ध्वनि गूंजी, तो पूरा सभागार देश के प्रति समर्पण के भाव से भर उठा। 

वहीं नन्ही गार्गी द्विवेदी के मोहक नृत्य ने लोगों को देशभक्ति की धुन में थिरकने पर मज़बूर कर दिया। गार्गी द्विवेदी को उनकी मनमोहक प्रस्तुति के लिए लखनऊ की मेयर सुषमा खर्कवाल द्वारा सम्मानित भी किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.अनुपम सिंह भंडारी ने इस अवसर पर कहा कि “राष्ट्र की सुरक्षा करने वाले वीर सपूत ही हमारे असली नायक हैं, जिनके प्रति सम्मान हर भारतीय का कर्तव्य है।”