लेटेस्ट न्यूज़
9 Sep 2025, Tue

त्योहारी सीजन में जीएसटी रेट कट से मिलेगा इकोनॉमी को बूस्ट, इतने प्रतिशत बढ़ जाएगी खरीदारी

नई दिल्ली, एजेंसी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देशवासियों को त्योहारी सीजन से पहले जीएसटी रेट कट करके बड़ा तोहफा दिया है। इससे खपत में इजाफा होने की उम्मीद है। जीएसटी के नए रेट 22 सितंबर से लागू होंगे। हाल ही में आई लोकल सर्किल्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस साल त्योहारों पर खर्च के लिए ई-कॉमर्स और ऑनलाइन मंच को अपने पसंदीदा माध्यम के रूप में चुनने वाले शहरी भारतीय परिवारों की संख्या बढ़ने की संभावना है। लोग त्योहारों पर घर बैठे ज्यादा खरीदारी कर सकते हैं। ऑनलाइन खरीदारी करने वाले लोगों की संख्या में 115 प्रतिशत की बढ़ोतरी होने चांस हैं।
साथ ही, हाल ही में जीएसटी दरों को युक्तिसंगत बनाए जाने से भी खरीदारों के बीच सकारात्मक धारणा को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले शहरी परिवारों की संख्या में 115 प्रतिशत की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।
वहीं, एक बड़ा वर्ग अभी भी त्योहारों के दौरान ऑफलाइन खरीदारी को पसंद करता है। रिपोर्ट में बताया गया है कि 37 प्रतिशत शहरी भारतीय परिवार इस त्योहारी सीजन में 20,000 रुपये या उससे अधिक खर्च करने की योजना बना रहे हैं। इससे न केवल खपत में बढ़ोतरी होगी बल्कि इकोनॉमी में लोगों को योगदान अच्छा खासा होगा।
कितना होगा फायदा
त्योहारों के सीजन में लोग अपनी जेब को न देखते हुए इमोशन के साथ खरीदारी करते हैं। यह अक्सर भारतीयों के साथ देखा भी जाता है। हालांकि, जीएसटी रेट कट इस बार लोगों को ज्यादा सामान खरीदने पर प्रेरित कर सकता है। रिपोर्ट के अनुसार, 2025 के त्योहारी सीजन में कुल खर्च 2। 19 लाख करोड़ रुपये होने का अनुमान है।
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि सरकार की ओर जीएसटी सुधारों की घोषणा के बाद एसी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन और टीवी जैसे व्हाइट गुड्स और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स की कीमतों में कमी आई है, जिससे शहरी भारतीय परिवार खरीदारी के लिए ई-कॉमर्स और ऑनलाइन मंच को ज्यादा पसंद कर सकते हैं।

By Aryavartkranti Bureau

आर्यावर्तक्रांति दैनिक हिंदी समाचार निष्पक्ष पत्रकारिता, सामाजिक सेवा, शिक्षा और कल्याण के माध्यम से सामाजिक बदलाव लाने की प्रेरणा और सकारात्मकता का प्रतीक हैं।