लेटेस्ट न्यूज़
3 Oct 2025, Fri

हम कंचे खेलने आए हैं क्या… कर्ज माफी की मांग कर रहे किसानों पर भड़के अजीत पवार

मुंबई। महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार का एक और विवादित बयान वाला वीडियो वायरल हो रहा है। उप-मुख्यमंत्री अजित पवार धाराशिव में बाढ़ प्रभावित इलाकों का निरीक्षण करने गए थे, इस दौरान किसानों से बातचीत करते हुए, एक किसान ने पवार के सामने कर्जा माफी का मुद्दा उठाया। पीड़ित किसान की इस मांग को सुन अजीत पवार अचानक अपना आपा खो बैठे और किसान पर भड़क गए।
कर्ज माफी की मांग कर रहे किसान की ओर देखते हुए पवार ने गुस्से में कहा, “उसे मुख्यमंत्री पद दे दो! क्या तुम्हें लगता है कि हम कंचे खेलने आए हैं? मैंने सुबह 6 बजे करमाला से अपना दिन शुरू किया। आप सिर्फ काम करने वालों की आलोचना करते हैं। हमने अपनी प्यारी बहनों की बहुत मदद की है। आज भी, हम सालाना 45 हजार करोड़ की सहायता प्रदान करते हैं। हमने किसानों के बिजली के बिल माफ किए हैं और उसके लिए 20 हजार करोड़ का भुगतान करते हैं।”
पैसे पर आप दिखावा नहीं कर सकते- पवार
पवार ने आगे कहा, “मैं आपको एक बात बता दूं कि आप किसी भी अन्य चीज के बारे में दिखावा कर सकते हैं, लेकिन जब बात पैसे की हो तो आप दिखावा नहीं कर सकते।” साथ ही कहा, “मैं वही कहता हूं जो सच है। मैं राजनीति नहीं करना चाहता, लेकिन जरूरतमंदों की मदद करने में हम कहीं भी पीछे नहीं हट रहे हैं। पवार ने जोर देकर कहा कि राज्य सरकार बाढ़ प्रभावित किसानों के लिए केंद्र से सहायता मांगेगी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को एक औपचारिक पत्र सौंपेगी।
बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरे पर उप मुख्यमंत्री
ये पूरी घटना उस समय की है जब पवार बाढ़ से हुए नुकसान का निरीक्षण करने पहुंचे थे। अजीत पवार ने बीड और आसपास के जिलों में फसल के नुकसान का आकलन किया, बता दें मराठवाड़ा क्षेत्र तेज बारिश के बाद की बाढ़ के हालातों से जूझ रहा है।

By Aryavartkranti Bureau

आर्यावर्तक्रांति दैनिक हिंदी समाचार निष्पक्ष पत्रकारिता, सामाजिक सेवा, शिक्षा और कल्याण के माध्यम से सामाजिक बदलाव लाने की प्रेरणा और सकारात्मकता का प्रतीक हैं।