लेटेस्ट न्यूज़
1 Aug 2025, Fri

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में टली सुनवाई, रॉबर्ट वाड्रा ने कहा- मैं सच के लिए लड़ता रहूंगा…

नई दिल्ली, एजेंसी। कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के पति और व्यवसायी रॉबर्ट वाड्र गुरुग्राम लैंड डील से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले का सामना कर रहे हैं. वाड्रा के खिलाफ ईडी की ओर से दर्ज चार्जशीट पर संज्ञान लेने को लेकर राऊज एवेन्यु कोर्ट का आदेश टल गया है। इस मामले में कोर्ट अब 2 अगस्त को आदेश सुनाएगा।
इस चार्जशीट में प्रवर्तन निदेशालय ने रॉबर्ट वाड्रा समेत 11 लोगों को आरोपी बनाया है। मामले में आदेश टाले जाने के बाद रॉबर्ट वाड्रा का बयान सामने आया है। वाड्रा ने कहा, मेरा परिवार हमेशा देश के लोगों के लिए लड़ता रहेगा और मैं उनका पूरा समर्थन करता हूं, भले ही बीजेपी सरकार मेरे खिलाफ बदले की भावना से काम करे। झूठे आरोप लगाए, एजेंसियों का गलत इस्तेमाल करे। लेकिन हमारे देश के लोग सच्चाई जानते हैं।
रॉबर्ट वाड्रा ने क्या कहा?
रॉबर्ट वाड्रा ने आगे कहा, मैं मजबूत हूं और यह सरकार मुझसे सब कुछ छीन सकती है, लेकिन, मैं सच के लिए लड़ता रहूंगा। मैं हर दिन मुझे लोगों से जो समर्थन और सराहना मिलती है, मैं उसके लिए आभारी हूं। मैं हर दिन जरूरतमंद और असहाय लोगों की सेवा करूंगा।
वाड्रा पर क्या है आरोप?
चार्जशीट में वाड्रा पर आरोप है कि उनकी कंपनी (स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी) ने 2008 में 7.5 करोड़ में 3.53 एकड़ जमीन खरीदी थी, जबकि प्रोजेक्ट को पूरे किए बिना ही उतनी ही जमीन 58 करोड़ में बेच दी। ईडी ने वाड्रा और उनकी कंपनियों से 43 संपत्तियों अटैच की हैं, जिनका क्लेम 36 से 37.6 करोड़ रुपये बताया गया है।
राहुल गांधी ने भी किया समर्थन
रॉबर्ट वाड्रा पर चार्जशीट दाखिल होने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 18 जुलाई को सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट किया था। राहुल गांधी ने कहा था, मेरे जीजाजी को पिछले 10 सालों से यह सरकार परेशान कर रही है। यह ताजा चार्जशीट उसी षडयंत्र का एक और हिस्सा है। मैं रॉबर्ट, प्रियंका और उनके बच्चों के साथ हूं क्योंकि उन्हें दुर्भावनापूर्ण, राजनीतिक रूप से प्रेरित बदनामी और उत्पीड़न का एक और हमला झेलना पड़ रहा है। मुझे पता है कि वो सभी किसी भी तरह के उत्पीड़न का सामना करने के लिए बहादुर हैं। साथ ही राहुल गांधी ने कहा, सच्चाई की जीत होगी।
क्या है पूरा मामला?
ईडी की मनी लॉन्ड्रिंग जांच गुड़गांव पुलिस की ओर से साल 2018 में दर्ज एक एफआईआर पर आधारित है, जिसमें जमीन सौदे में धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है। इसी के बाद ईडी ने वाड्रा और स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड समेत उनकी संस्थाओं से जुड़ी 37 करोड़ रुपये से ज्यादा की 43 संपत्तियां ज़ब्त की थीं।

By Aryavartkranti Bureau

आर्यावर्तक्रांति दैनिक हिंदी समाचार निष्पक्ष पत्रकारिता, सामाजिक सेवा, शिक्षा और कल्याण के माध्यम से सामाजिक बदलाव लाने की प्रेरणा और सकारात्मकता का प्रतीक हैं।