लेटेस्ट न्यूज़
2 Aug 2025, Sat

इधर टेस्ट मैच से ड्रॉप, उधर इस टीम ने बना डाला कप्तान, शार्दुल ठाकुर को मिल गई बड़ी जिम्मेदारी

नई दिल्ली। दिलीप ट्रॉफी के लिए वेस्ट जोन टीम की कप्तानी शार्दुल ठाकुर को सौंपी गई है। यह फैसला शुक्रवार को जोनल चयन समिति द्वारा लिया गया।
यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, सरफराज खान और ऋतुराज गायकवाड़ जैसे बड़े नामों के बावजूद, समिति ने मुंबई के अनुभवी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को टीम का कप्तान बनाया।
दरअसल, चयन समिति ने वेस्ट जोन टीम के लिए श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को कप्तान न बनाए जाने का कारण बताया कि उनकी एशिया कप टीम (Asia Cup) में चुने जाने की संभावना है। बता दें कि एशिया कप 9 सितंबर से शुरू होना है, जबकि दलीप ट्रॉफी का आगाज 28 अगस्त से बेंगलुरु में होना है।
पिछले कुछ सालों में शार्दुल ठाकुर मुंबई की रणजी ट्रॉफी टीम में अहम योगदान दे चुके हैं। उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से टीम को मुश्किल हालातों में मदद की।
खास तौर से पिछले दो सत्रों में जब निचले क्रम से रन निकलना जरूरी था, तब ठाकुर ने तनुष कोटियन और शम्स मुलानी के साथ मिलकर बड़ी भूमिका निभाई। ये दोनों खिलाड़ी भी वेस्ट जोन टीम का हिस्सा हैं। तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे को भी टीम में शामिल किया गया है।
वहीं, अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा लगातार जो वेस्ट जोन टीम के लिए खेलते रहे। उन्हें इस बार टीम में जगह नहीं मिली।
आईपीएल 2025 में अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स फाइनल में पहुंची थी, जहां उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से हार का सामना करना पड़ा। वहीं, इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय टेस्ट टीम में अय्यर को टीम में नहीं चुना गया।
चयनकर्ताओं ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले करुण नायर को प्राथमिकता दी। वहीं, पांचवें टेस्ट मैच जो कि लंदन के द ओवल में खेला जा रहा है, उसमें शार्दुल ठाकुर को ड्रॉप किया गया है।
28 अगस्त से होगी दिलीप ट्रॉफी की शुरुआत
दिलीप ट्रॉफी का आगाज 28 अगस्त से होना है, जिसका अंत 3 अप्रैल 2026 को सीनियर महिला इंटर-जोनल मल्टी-डे ट्रॉफी के साथ होगा। वहीं, रणजी ट्रॉफी 15 अक्टूबर से शुरू होगी।
इसका पहला चरण 19 नवंबर तक चलेगा और दूसरा चरण 22 जनवरी से 1 फरवरी 2026 तक आयोजित होगा। इस बार दिलीप ट्रॉफी फिर से जोनल फॉर्मेट में खेली जा रही है, जिसमें टीमों का चयन संबंधित जोन के राज्य चयनकर्ताओं द्वारा किया जाता है।
वेस्ट जोन टीम: शार्दुल ठाकुर (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, आर्य देसाई, हर्विक देसाई (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सरफराज खान, रुतुराज गायकवाड़, जयमीत पटेल, मनन हिंगराजिया, सौरभ नवले (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, तनुष कोटियन, धर्मेंद्र जडेजा, तुषार देशपांडे, अर्झान नगवासवाला।

By Aryavartkranti Bureau

आर्यावर्तक्रांति दैनिक हिंदी समाचार निष्पक्ष पत्रकारिता, सामाजिक सेवा, शिक्षा और कल्याण के माध्यम से सामाजिक बदलाव लाने की प्रेरणा और सकारात्मकता का प्रतीक हैं।