लेटेस्ट न्यूज़
15 Mar 2025, Sat

भोजपुरी स्टार अक्षरा सिंह ने जिस गाने की शूटिंग 2 घंटे में की, उसे 50 करोड़ से ज्यादा लोगों ने कैसे देखा?

भोजपुरी इंडस्ट्री की एक्ट्रेस अक्षरा सिंह के गाने और फिल्में जबरदस्त होती हैं। गाने तो आते ही वायरल होने लगते हैं और सुपरहिट हो जाते हैं। लॉकडाउन के समय में अक्षरा सिंह ने एक गाना निकाला था जो कि उस वक्त यूट्यूब पर जमकर देखा गया था। इस गाने ने यूट्यूब से लेकर हर जगह धमाल मचा दिया था। गाने का नाम है ‘इधर आने का नहीं’। इसे अक्षरा सिंह ने खुद गाया था और परफॉर्मेंस भी खुद दी थी। हाल ही में भोजपुरी एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि आखिर कैसे इस पर इतने ज्यादा व्यूज आ गए।
हिंदी रश के साथ बातचीत में एक्ट्रेस से पूछा गया कि ‘इधर आने का नहीं’ गाने पर 50 करोड़ व्यूज मिले हैं और इससे उनके पास कितना पैसा आया होगा। इस गाने पर इतने व्यूज कैसे आए। क्या जो यूपी की पॉपुलेशन है, वो बहुत ज्यादा है इसलिए ये गाने कन्ज्यूम होते हैं, या फिर कोई और वजह है?
हर दिन आते थे 1 मिलियन व्यूज
इस सवाल पर अक्षरा सिंह कहती हैं, “इतने व्यूज कैसे आए वो तो मुझे भी नहीं पता। लेकिन लॉकडाउन के टाइम में मैंने एक गाना गाया। वो गाना मेरे खुद के नाम के एक छोटे से चैनल पर कैसे ग्रो करता है। हर दिन 1 मिलियन व्यूज आते थे। मुझे भी ये लग रहा था कि ये कैसे हो गया। लेकिन जिस हिसाब से हमलोग मेहनत करते हैं, दिन-रात काम करते रहते हैं, उसके बाद तो खुशी नेक्स्ट लेवल थी। जब आपके पास काम न हो और तब आपका काम इस तरीके से चमके कि आप लोगों के दिलों में बस जाओ तो अच्छा लगता है।”
सिर्फ दो घंटे में शूट हुआ था इधर आने का नहीं
एक्ट्रेस ने आगे कहा, “ये गाना बच्चों को बहुत पसंद आया था। बच्चे घर-घर में इसे बजाते हैं। मेरे पास बहुत सारे वीडियो आते हैं कि भई हमारे बच्चे गा रहे है इधर आने का नहीं। तो ये सब सुनकर बहुत अच्छा लगता है। आपको विश्वास नहीं होगा कि मैंने इसको सिर्फ दो घंटे में शूट किया था। दरअसल उस वक्त घर से निकलना नहीं था। तब मैंने परमिशन लेकर घर के पीछे वाली रोड पर अपनी बाइक ले ली और अपनी गाड़ी, पीछे से पापा फॉर्च्युनर लेकर आए थे। तो हमने इसमें ज्यादा एफर्ट ही नहीं लगाया, सिर्फ कैमरा लिया और शूट पर निकल गए थे। तो मैं इसे किस्मत मानती हूं.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *