लेटेस्ट न्यूज़
6 Aug 2025, Wed

मोदी सरकार से कनाडा से बात करने की मांग करता हूं…. सीएम भगवंत मान ने कनाडा में हमले के बाद कहा

नई दिल्ली, एजेंसी। कनाडा और भारत के बीच जहां एक तरफ इस समय तनाव देखा जा रहा है। वहीं, कनाडा में एक बार फिर हिंदुओं को निशाना बनाया गया। कनाडा में 3 नवंबर को रविवार के दिन ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर के बाहर खालिस्तानियों ने हमला किया। खालिस्तानियों के इस हमले के बाद पंजाब के सीएम भगवंत मान ने इसकी निंदा की है।
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कनाडा में मंदिर पर हुए हमले को लेकर कहा, कनाडा में पिछले दिनों जो हुआ वो बहुत निंदनीय है। पंजाबी खास तौर पर कनाडा से जुड़े हुए हैं और उसको वो दूसरा घर मानते हैं, वहां भी सरे और टोरंटो में पंजाबी रहते हैं। सीएम मान ने आगे कहा, कोई भी ऐसा नहीं चाहता कि ऐसी हिंसक घटनाएं हो।
भगवंत मान ने क्या कहा?
सीएम भगवंत मान ने इस हमले की निंदा करने के साथ-साथ सरकार से एक्शन लेने की मांग की। उन्होंने कहा, मैं भारत सरकार से मांग करता हूं कि जो भी एक्शन लेना है वो उस के लिए कनाडा सरकार से बात करें ताकि आने वाले समय में ऐसी घटनाएं न हो। साथ ही उन्होंने कहा, ‘सरबत दा भला’ सब का भला इस बात में विश्वास रखने वाले लोग (पंजाबी) दुनिया भर में रहते हैं। वे शांति पसंद करने वाले लोग हैं जो कड़ी मेहनत से अपना रास्ता बनाते हैं। मैं मोदी सरकार से कनाडा सरकार से बात करने की मांग करता हूं।
पीएम ट्रूडो ने भी की निंदा
कनाडा में मंदिर में हुए इस अटैक के बाद सोमवार शाम को मंदिर और समुदाय के साथ एकजुटता दिखाने के लिए भारी भीड़ इकट्ठी हुई। साथ ही भारक के कई नेता इस घटना की निंदा कर रहे हैं। देश के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भी इस घटना की निंदा की है और इसको अस्वीकार्य बताया है। साथ ही उन्होंने कहा कि कनाडा में सभी को स्वतंत्रता और सुरक्षा के साथ अपने धर्म का पालन करने की इजाजत है।

By Aryavartkranti Bureau

आर्यावर्तक्रांति दैनिक हिंदी समाचार निष्पक्ष पत्रकारिता, सामाजिक सेवा, शिक्षा और कल्याण के माध्यम से सामाजिक बदलाव लाने की प्रेरणा और सकारात्मकता का प्रतीक हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *