लेटेस्ट न्यूज़
7 Dec 2024, Sat

‘भूल भुलैया 4’ आ रही है? कार्तिक आर्यन ने दिया बड़ा हिंट

कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ बॉक्स ऑफिस पर खूब पैसा छाप रही है। फिल्म ने चार दिनों में भारत से 123।50 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। मंडे टेस्ट में भी कार्तिक आर्यन पास हो गए हैं। दरअसल उन्होंने चौथे दिन 17।50 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। फिल्म को रिलीज हुए 4 दिन ही हुए हैं। इसी बीच उन्होंने अगले पार्ट को लेकर बड़ा हिंट दे दिया है।
हाल ही में कार्तिक आर्यन ने थिएटर्स में पहुंचकर फैन्स को सरप्राइज दिया था। अब उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो उन्होंने ही इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस दौरान वो भूषण कुमार के साथ गेयटी गैलेक्सी थिएटर में दिखाई दिए। उनके हाथ में एक बोर्ड भी था, जिसमें लिखा था- हाउसफुल।
इस वीडियो में कार्तिक आर्यन के साथ ‘भूल भुलैया 3’ के मेकर्स भी नजर आ रहे हैं। वहीं सामने लोगों की भारी भीड़ है। इस वीडियो के साथ कार्तिक आर्यन ने लिखा है- ”नई हवेली का दरवाजा खोलने का टाइम आ गया है।” अब इस कैप्शन को देखने के बाद फैन्स कन्फ्यूज हो गए हैं। उनका कहना है कि ”क्या ‘भूल भुलैया 4’ बनने जा रही है? नई हवेली का दरवाजा, तो वही होगा।” तो वहीं कुछ लोग इस फिल्म के लिए उनकी तारीफ भी कर रहे हैं। हालांकि, कुछ यूजर्स चौथा पार्ट बनाने के लिए मना करते दिखे हैं।
यूं तो कार्तिक आर्यन के एक कैप्शन के बेसिस पर ही ऐसा कहा जा रहा है कि चौथा पार्ट आ सकता है। लेकिन मेकर्स की तरफ से कुछ भी अबतक कंफर्म नहीं किया गया है। ऐसा होगा या नहीं, इसके ऑफिशियल कन्फर्मेशन का इंतजार करना होगा। बीते दिनों खबर भी आई थी कि स्क्रिप्ट पर काम शुरू हो चुका है। लेकिन ‘भूल भुलैया 3’ के क्लाइमैक्स में ऐसा कोई भी हिंट नहीं दिया गया है, जिससे चौथे पार्ट को लेकर कुछ भी पता लग पाए।
भूल भुलैया फ्रेंचाइजी कार्तिक के लिए लकी
दरअसल कार्तिक आर्यन के लिए ‘भूल भलुैया’ फ्रेंचाइजी काफी लकी साबित हुई है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि उनके करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में ‘भूल भुलैया 2’ और ‘पार्ट 3’ शामिल है। फिलहाल पहले नंबर पर पार्ट 2 है। लेकिन ‘भूल भुलैया 3’ जैसी कमाई कर रही है, जल्द ही उसे पीछे छोड़ देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *