लेटेस्ट न्यूज़
21 Nov 2025, Fri

इंदिरा गांधी की आज 108वीं जयंती, पीएम मोदी-कांग्रेस नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी। इसके अलावा, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और अन्य नेताओं ने भी उन्हें शक्ति स्थल पर पुष्प अर्पित किए।
पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, ‘पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनकी जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि’। इंदिरा गांधी का जन्म 19 नवंबर 1917 को हुआ था। उन्होंने 1966 से 1977 तक और फिर 1980 से 31 अक्तूबर 1984 तक प्रधानमंत्री के रूप में सेवा की। 31 अक्तूबर 1984 को उनका निधन हुआ।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शक्ति स्थल पर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 108वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। खरगे ने कहा कि इंदिरा गांधी का अद्वितीय और प्रभावशाली नेतृत्व, जिसमें राजनीतिक साहस झलकता था, हमेशा प्रेरणा देगा। उन्होंने कहा कि उनकी जनता के प्रति जीवनभर की सेवा और देश की एकता और अखंडता की रक्षा के लिए उनके बलिदान को लाखों सलाम करते हैं।
दादी से मिली अन्याय के खिलाफ खड़े होने की प्रेरणा: राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा कि उनकी दादी का साहस, देशभक्ति और नैतिकता उन्हें अन्याय के खिलाफ मजबूती से खड़े होने की प्रेरणा देती रहती है। उन्होंने हिंदी में लिखा, मैंने अपनी दादी से भारत के लिए निडर फैसले लेने और हर परिस्थिति में राष्ट्रीय हित को सर्वोपरि रखने की प्रेरणा पाई। उनका साहस, देशभक्ति और नैतिकता मुझे अन्याय के खिलाफ दृढ़ रहने की प्रेरणा देती है।
इंदिरा गांधी ने कठिन समय में किया देश का नेतृत्व: केसी वेणुगोपाल
वहीं, कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने पहली महिला प्रधानमंत्री को याद करते हुए कहा कि उन्होंने कठिन समय में देश का मार्गदर्शन किया और कल्याणकारी युग की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी के साहसिक नेतृत्व के कारण भारत एक मजबूत वैश्विक शक्ति के रूप में उभरा और किसी दबाव में नहीं झुका। उन्होंने कहा कि अपनी अंतिम सांस तक उन्होंने देश के लिए सब कुछ दिया और देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता के लिए अपने जीवन का बलिदान किया।
कांग्रेस ने इंदिरा गांधी की जयंती पर क्या कहा?
कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर कहा कि शक्ति का प्रतिरूप, इंदिरा जी ने देश को आत्मनिर्भरता, समावेशी विकास और वैश्विक स्तर पर मजबूत स्थिति की ओर अग्रसर किया। पार्टी ने कहा कि उनके साहसी नेतृत्व और न्याय, एकता और प्रगति के प्रति ईमानदार प्रतिबद्धता ने कांग्रेस के मार्ग को रोशन किया। कांग्रेस ने आगे कहा कि इंदिरा गांधी के अडिग संकल्प और साहसी नेतृत्व के कारण भारत ने कृषि में आत्मनिर्भरता हासिल की, बांग्लादेश को स्वतंत्र कराया और विश्व शक्तियों के सामने देश के हितों की रक्षा की।

By Aryavartkranti Bureau

आर्यावर्तक्रांति दैनिक हिंदी समाचार निष्पक्ष पत्रकारिता, सामाजिक सेवा, शिक्षा और कल्याण के माध्यम से सामाजिक बदलाव लाने की प्रेरणा और सकारात्मकता का प्रतीक हैं।