नई दिल्ली। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम अब अपने यूजर्स को एक बड़ी ताकत देने जा रहा है। कंपनी एक ऐसा नया फीचर लेकर आ रही है जिसके जरिए यूजर्स खुद यह तय कर सकेंगे कि इंस्टाग्राम का एल्गोरिदम उन्हें कौन-से टॉपिक रिकमेंड करेगा। पहली बार इंस्टाग्राम अपने एल्गोरिदम की लगाम सीधे यूजर्स के हाथों में सौंपने जा रहा है, बिल्कुल वैसे ही जैसे अभी टिकटॉक पर सुविधा मिलती है। इस नए बदलाव की शुरुआत ‘रील्स’ टैब से हो रही है, लेकिन धीरे-धीरे इसे ‘एक्सप्लोर’ और ऐप के अन्य हिस्सों में भी लागू कर दिया जाएगा।
मेटा की ओर से पेश किए जा रहे इस फीचर को ‘योर एल्गोरिदम’ नाम दिया गया है। कंपनी की मौजूदा तकनीक की तरह यह फीचर भी पूरी तरह से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (्रढ्ढ) से ऑपरेट होगा। फिलहाल, रील्स टैब के लिए यह नया फीचर कल केवल अमेरिका में लॉन्च किया गया है, लेकिन कंपनी की योजना इसे जल्द ही अन्य देशों और क्षेत्रों में भी उपलब्ध कराने की है। इस फीचर के आने के बाद यूजर्स को यह साफ तौर पर दिखाई देगा कि इंस्टाग्राम मौजूदा समय में किन टॉपिक्स को उनके लिए ‘इंट्रेस्टिंग’ मान रहा है। यूजर्स इन टॉपिक्स की सूची में से यह चुन सकेंगे कि उन्हें कौन-सा कंटेंट ज्यादा देखना है और कौन-सा कम या बिल्कुल नहीं।
इस नए फीचर का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि अब यूजर्स की फीड उनकी पसंद-नापसंद के मुताबिक पहले से कहीं ज्यादा पर्सनलाइज्ड हो जाएगी। अगर किसी यूजर की रुचि समय के साथ बदलती है, तो वे खुद नए टॉपिक्स जोड़ सकते हैं और एल्गोरिदम को अपडेट कर सकते हैं। इससे अनचाहे कंटेंट से छुटकारा मिलेगा और इंस्टाग्राम की ‘मनमानी’ कम होगी। इंस्टाग्राम ने अपने आधिकारिक ब्लॉग पोस्ट में भी कहा है कि समय के साथ रुचियों में बदलाव आने पर वे यूजर्स को कंटेंट कंट्रोल करने के सार्थक तरीके देना चाहते हैं। एआई की मदद से अब यूजर्स उन टॉपिक्स को आसानी से कस्टमाइज कर सकेंगे जो उनकी रील्स को आकार देते हैं।
इस फीचर को इस्तेमाल करने का तरीका भी काफी यूजर-फ्रेंडली रखा गया है। रील्स एल्गोरिदम को नियंत्रित करने के लिए यूजर्स को ऊपरी दाएं कोने में बने एक आइकन (दिल के साथ दो लाइनें) पर टैप करना होगा। यहां यह दिखेगा कि इंस्टाग्राम के अनुसार आप किन विषयों में रुचि रखते हैं। इसके बाद आप अपनी प्राथमिकताएं (क्कह्म्द्बशह्म्द्बह्ल4) बदल सकते हैं, टॉपिक्स टाइप करके उन्हें ‘ज्यादा’ या ‘कम’ देखने के लिए सेट कर सकते हैं। इसके अलावा, एक दिलचस्प विकल्प यह भी दिया गया है कि यूजर्स अपने इन इंट्रेस्ट्स को अपनी स्टोरी पर शेयर कर सकते हैं, ताकि उनके दोस्त और फॉलोअर्स भी जान सकें कि उनकी दिलचस्पी किन चीजों में है।

