लेटेस्ट न्यूज़
18 Apr 2025, Fri

केरल में इंटेलिजेंस ब्यूरो अधिकारी का शव मिला; तमिलनाडु में सेवानिवृत्त कर्मी की हत्या मसले में बवाल

कोच्चि/चेन्नई। केरल में पेट्टा रेलवे स्टेशन के पास इंटेलिजेंस ब्यूरो की एक 24 वर्षीय महिला अधिकारी का शव मिला। महिला अधिकारी की पहचान पथानामथिट्टा के कूडल निवासी मेघा के रूप में हुई है, जो पेट्टा के पास पेइंग गेस्ट के तौर पर रह रही थी। हालांकि, पुलिस का कहना है कि यह एक संदिग्ध आत्महत्या का मामला है। दूसरी तरफ, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने मंगलवार को सेवानिवृत्त पुलिस उपनिरीक्षक की हत्या के मामले में तमिलनाडु के डीजीपी और तिरुनेलवेली जिले के कलेक्टर को नोटिस जारी किया है। आयोग ने चार सप्ताह के अंदर मामले में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
पेट्टा पुलिस स्टेशन के पास सोमवार को महिला अधिकारी का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पेट्टा पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस के अनुसार, ट्रेन के लोको पायलट ने बताया कि उसने एक महिला को रेलवे ट्रैक पर कूदते देखा था, जिसके चलते यह मामला आत्महत्या का लग रहा है। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
NHRC ने लिया स्वत: संज्ञान
तिरुनेलवेली में चार लोगों के एक समूह ने दिनदहाड़े एक सेवानिवृत्त एसआई की हत्या कर दी थी। मीडिया ने घटना को प्रमुखता से उठाया, जिनका एनएचआरसी ने स्वत: संज्ञान लेते हुए तमिलनाडु के डीजीपी और तिरुनेलवेली के कलेक्टर को नोटिस जारी किया।
यदि मीडिया रिपोर्ट सत्य, तो ये मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन: NHRC
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने कहा कि कथित तौर पर पीड़ित एक कार्यकर्ता था, जो क्षेत्र में वक्फ भूमि के अतिक्रमण के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ रहा था। उसे कुछ लोगों ने जान से मारने की धमकियां दी थीं। मृतक ने आरोप लगाया था कि शिकायत के बाद भी पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है, क्योंकि वह आरोपियों के साथ मिली हुई है। आयोग का कहना है कि मीडिया रिपोर्ट यदि सही हैं, तो यह पीड़ित के मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन है।
केरल के पलक्कड़ में KSU के चार कार्यकर्ता गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार, ओट्टापलम एनएसएस कॉलेज के द्वितीय वर्ष के छात्र की सोमवार को कांग्रेस की छात्र शाखा केरल छात्र संघ (केएसयू) के चार कार्यकर्ताओं ने बेहरमी से पिटाई की। आरोपियों ने छात्र को इसलिए बेरहमी से पीटा, क्योंकि उसने एक अन्य छात्र द्वारा फेसबुक पर अपलोड किए गए कॉलेज उत्सव के वीडियो पर टिप्पणी की थी। पुलिस के अनुसार, संदिग्धों ने तार से छात्र का गला घोंटने का भी प्रयास किया। चारों को सोमवार देर शाम गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि घायल छात्र का अभी इलाज चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *