लेटेस्ट न्यूज़
21 Nov 2024, Thu

भारत से छह महीने में 50448 करोड़ के आईफोन निर्यात, एपल की चीन पर घट रही निर्भरता

नई दिल्ली, एजेंसी। दिग्गज अमेरिकी कंपनी एपल के भारत से आईफोन निर्यात में इस साल सितंबर तक छह महीने में एक तिहाई की वृद्धि दर्ज की गई है। यह एपल की ओर से भारत में आईफोन मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाने और चीन पर से निर्भरता घटाने का स्पष्ट संकेत है। मामले से जुड़े सूत्रों का कहना है कि इस छह महीने में एपल ने भारत से करीब 6 अरब डॉलर (करीब 50,448 करोड़ रुपये) के आईफोन का निर्यात किया है। मूल्य के लिहाज से यह आंकड़ा एक साल पहले की तुलना में एक तिहाई अधिक है। सूत्रों के मुताबिक, आंकड़ों को देखकर लगता है कि कंपनी का भारत से सालाना निर्यात 2023-24 के 10 अरब डॉलर को पार कर जाएगा।
कंपनी भारत में तेजी से बढ़ा रही विनिर्माण
चीन को लेकर अमेरिका के साथ बीजिंग के तनाव ने एपल की चिंताएं बढ़ा दी हैं। ऐसे में चीन पर निर्भरता घटाने को लेकर भारत एपल के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। कंपनी भारत में अपने विनिर्माण नेटवर्क का तेजी से विस्तार कर रही है। यहां वह स्थानीय सब्सिडी, कौशलयुक्त श्रमबल और भारत की तकनीकी क्षमताओं में प्रगति का पूरा लाभ ले रही है।
स्मार्टफोन के निर्यात में आईफोन का बड़ा हिस्सा
संघीय व्यापार आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, भारत के स्मार्टफोन निर्यात में आईफोन की बड़ी हिस्सेदारी है। इस उत्पाद श्रेणी के दम पर भारत ने चालू वित्त वर्ष के पहले पांच महीने में अमेरिका को सबसे ज्यादा 2.88 अरब डॉलर के स्मार्टफोन का निर्यात किया है। पांच साल पहले जब एपल ने भारत में मैन्युफैक्चरिंग का विस्तार नहीं किया था, तब देश से अमेरिका को सालाना स्मार्टफोन निर्यात मात्र 52 लाख डॉलर था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *