लेटेस्ट न्यूज़
10 Apr 2025, Thu

पूरे अरब में एक साथ तबाही मचा रहा इजराइल, अमेरिका का लीक हुआ प्लान

यरुशलम, एजेंसी। इजराइल और अमेरिका इस वक्त मध्य पूर्व के कई देशों पर हमले कर रहे हैं। सीजफायर तोड़ने के आठवें दिन भी गाजा पर इजराइल की बमबारी जारी रही, जिसमें कम से कम 23 लोग मारे गए, जिनमें सात बच्चे भी शामिल हैं। गाजा ही नहीं इजराइल लेबनान और सीरिया पर भी लगातार बम बरसा रहा है। वहीं अमेरिका ने भी यमन के हूतियों के खिलाफ युद्ध छेड़ रखा है।
अटलांटिक ने सोमवार को एक रिपोर्ट जारी की जिसमें खुलासा किया गया है कि एक पत्रकार को अनजाने में ट्रंप प्रशासन के एक निजी सिग्नल ग्रुप चैट में शामिल कर लिया गया था, जहां शीर्ष अमेरिकी अधिकारी यमन पर सैन्य हमलों की चर्चा कर रहे थे। इस घटना को बड़ा सिक्योरिटी ब्रीच समझा जा रहा है।
ट्रंप अधिकारियों की चैट लीक
इस चैट में रक्षा सचिव पीट हेगसेथ, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल वाल्ट्ज, उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और अन्य लोग शामिल थे। इस ऐप में यमन पर हमले के समय, लक्ष्य और हथियारों के पैकेजों के बारे में विस्तृत चर्चा की गई थी। ऐसी अहम जानकारी आमतौर पर खास सरकारी प्रणालियों तक ही सीमित होती है।
पत्रकार को किया ग्रुप में ऐड
अमेरिकन मैगजीन द अटलांटिक के मुताबिक उसके प्रधान संपादक को योजनाबद्ध हमलों के बारे में उनके होने से करीब दो घंटे पहले पता चला, 15 मार्च को सुबह 11:44 बजे हेगसेथ से एक मैसेज मिला, जिसमें सटीक हमले के विवरण थे। हवाई हमले पूर्वी समयानुसार दोपहर 2 बजे से कुछ पहले शुरू हुए, जिसमें यमन में कथित प्रतिरोध लक्ष्यों को निशाना बनाया गया। मैगजीन के पत्रकार जिन्हें चैट ग्रुप में अनजाने में शामिल किया गया था, उनसे हमले से पहले या बाद में किसी भी ग्रुप सदस्य ने पूछताछ नहीं की न ही उनको हटाया गया।
इजराइल के सीरिया लेबनान पर भी हमले
इजराइल ने अकेले ही मध्य पूर्व के चार देशों में तबाही मचा रखी है। इजराइल ने मंगलवार को एक हफ्ते में दूसरी बार पाल्मेरा शहर के निकट दो सीरियाई हवाई ठिकानों पर भी बमबारी की है। वहीं लेबनान में भी कई जगह हवाई हमले किए हैं। अमेरिका के यमन पर हमले भी इजराइल के समर्थन के चलते किए जा रही है। जिसके बाद इजराइल फिलिस्तीन, यमन, लेबनान और सीरिया चार देशों में तबाही का कारण बन गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *