लेटेस्ट न्यूज़
30 Aug 2025, Sat

इजराइल का आयरन डोम भी पानी भरेगा, अमेरिका तैयार कर रहा ऐसा शक्तिशाली गोल्डन डोम

वॉशिंगटन, एजेंसी। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपना दूसरा कार्यकाल संभालने के कुछ ही महीनों बाद ये घोषणा की थी अमेरिका भी इजराइल के आयरन डोम की तरह खुद का डिफेंस सिस्टम बनाएगा। इसे गोल्डन डोम नाम दिया गया था। ट्रंप ने उस वक्त ये भी ऐलान किया था इसके लिए एक डिजाइन भी चुन लिया गया है। अब इसे लेकर जानकारी सामने आई है कि अमेरिका का गोल्डन डोम आखिर कैसा दिखेगा।
Reuters की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप सरकार का बड़ा प्रोजेक्ट गोल्डन डोम मिसाइल डिफेंस सिस्टम चार परतों में बनेगा। एक अंतरिक्ष से और तीन ज़मीन पर। इसमें 11 छोटी रेंज की मिसाइल बैटरियां लगाई जाएंगी, जो अमेरिका के अलग-अलग हिस्सों में, अलास्का और हवाई में तैनात होंगी। ये जानकारी अमेरिकी सरकार की एक प्रेज़ेंटेशन से सामने आई, जिसकी सबसे पहले रिपोर्ट रॉयटर्स ने की।
2028 तक पूरा करने की कोशिश
Reuters की खबर के मुताबिक गो फास्ट, थिंक बिग! नाम की ये स्लाइड्स पिछले हफ्ते अलबामा में 3,000 डिफेंस कॉन्ट्रैक्टर्स को दिखाई गईं। इसमें बताया गया कि ये सिस्टम काफी जटिल है और इसे 2028 तक पूरा करना है। ये डेडलाइन खुद राष्ट्रपति ट्रंप ने तय की है।
इस प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत करीब 175 अरब डॉलर है, लेकिन अभी भी ये तय नहीं है कि इसमें कितने लॉन्चर, इंटरसेप्टर, ग्राउंड स्टेशन और मिसाइल साइट्स लगेंगी। फिलहाल, कांग्रेस ने जुलाई में पास हुए ट्रंप के बिल के तहत 25 अरब डॉलर दिए हैं, और 2026 के बजट में इसके लिए 45.3 अरब डॉलर और रखे गए हैं।
गोल्डन डोम की खासियत क्या है?
गोल्डन डोम का आइडिया इजराइल के आयरन डोम से लिया गया है लेकिन अमेरिका का इलाका बड़ा होने और अलग-अलग तरह के खतरों के कारण ये सिस्टम उससे काफी बड़ा और ज्यादा एडवांस होगा। इसमें चार लेयर होंगी। ऊपर से सैटेलाइट वाला सेंसर और ट्रैकिंग सिस्टम, और नीचे तीन लेयर में जमीनी इंटरसेप्टर, रडार और शायद लेजर हथियार भी। गोल्डन डोम का एक अहम लक्ष्य है मिसाइल को उसके बूस्ट फेज़ में ही मार गिराना यानी जब वह धीरे-धीरे और तयशुदा रास्ते से पृथ्वी के वायुमंडल में ऊपर चढ़ रही होती है। इसके लिए यह अंतरिक्ष में मौजूद इंटरसेप्टर तैनात करना चाहता है, जो आने वाली मिसाइलों को ज़्यादा तेजी से रोक सकें।
दुनिया का सबसे सुरक्षित डिफेंस सिस्टम इजराइल के पास
इजराइल का आयरन डोम दुनिया का सबसे मजबूत डिफेंस सिस्टम माना जाता है। ये इजराइल की सेना की रीढ की हड्डी है। ये सिस्टम किसी भी शॉर्ट रेंज रॉकेट या मोर्टार को निशाना बनाता है। 4 से 70 किलोमीटर तक के रॉकेट को हवा में ही ध्वस्त कर देता है। इसके इंटरसेप्टर मिसाइल दुश्मन की मिसाइल को पहचान कर उसे रास्ते में ही खत्म कर देती हैं। इसका सक्सेस रेट 90% से भी ज्यादा माना जाता है। वाशिंगटन स्थित थिंक टैंक, सेंटर फॉर स्ट्रेटेजिक एंड इंटरनेशनल स्टडीज के अनुसार, एक आयरन डोम इंटरसेप्टर मिसाइल की लागत 40,000 से 50,000 डॉलर के बीच है।

By Aryavartkranti Bureau

आर्यावर्तक्रांति दैनिक हिंदी समाचार निष्पक्ष पत्रकारिता, सामाजिक सेवा, शिक्षा और कल्याण के माध्यम से सामाजिक बदलाव लाने की प्रेरणा और सकारात्मकता का प्रतीक हैं।