लेटेस्ट न्यूज़
21 Dec 2024, Sat

जया बच्चन का भाजपा सांसदों पर तंज, बोलीं- सारंगी जी नाटक कर रहे, ऑस्कर मिलना चाहिए

नईदिल्ली। संसद परिसर में गुरुवार को भाजपा और विपक्षी सांसदों के बीच हुई धक्का-मुक्की में घायल भाजपा सांसदों को लेकर समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने तंज कसा और इसे नाटक बताया।उन्होंने शुक्रवार को पत्रकारों से कहा, सारंगी जी नाटक कर रहे हैं। उन्होंने अपने जीवन में ओडिशा में क्या-क्या किया था। ये सब बेकार है। हम लोग संसद के अंदर जा रहे थे, ये लोग (भाजपा) हम लोगों को अंदर नहीं जाने दे रहे थे।
राज्यसभा सांसद ने आगे कहा, अगर आपको सीढ़ियों से ऊपर चढ़ना है, तो सारी सीढ़ियों पर मोटे-मोटे लोग खड़े थे। अगर वो गिरेंगे तो दूसरे को तो लगेगा ही। मैं आपको बताऊं, मुकेश राजपूत जी, प्रताप सारंगी जी और नागालैंड की महिला सांसद हैं, इससे बढ़िया अभिनय तो मैंने अपनी जीवन में नहीं देखी। इनको ऑस्कर तो मिलना ही चाहिए, साथ ही जितने भी अवार्ड हैं एक्टिंग के, ये सब इनको मिलने चाहिए।
अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर विपक्षी सांसदों ने संसद परिसर में मार्च निकाला। तभी भाजपा सांसद भी प्रदर्शन करने पहुंच गए।इस दौरान संसद में प्रवेश करते समय भाजपा सांसदों और विपक्ष के सांसदों के बीच धक्का-मुक्की हुई। इसमें भाजपा सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत घायल हुए हैं।उन्होंने राहुल गांधी पर धक्का देने का आरोप लगाया, जिस पर राहुल ने सफाई दी है। नागालैंड की महिला सांसद ने राहुल पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *