लेटेस्ट न्यूज़
31 Jul 2025, Thu

कारगिल विजय दिवस : योगी ने शहीदों को अर्पित की पुष्पांजलि, बोले- ये दिन हमारी सेना के शौर्य का प्रतीक

अमित मेल ब्यूरो
लखनऊ। देश इस साल 26वां कारगिल विजय दिवस मना रहा है। यह वह दिन है जब 1999 में भारतीय सैनिकों ने बर्फ से ढकी ऊंची चोटियों और दुश्मन की लगातार गोलाबारी के बीच साहस और अटूट संकल्प के साथ कारगिल की चोटियों को फिर से हासिल किया था। 26वां कारगिल विजय दिवस सिर्फ एक ऐतिहासिक गौरवगाथा नहीं, बल्कि आज भी जीवंत है। हालिया ऑपरेशन सिंदूर इसकी गूंज को और बुलंद करता है। आज जगह-जगह कार्यक्रम हो रहे हैं। लखनऊ में हो रहे एक कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ भी पहुंचे। उन्होंने अमर शहीदों की वीरता को नमन किया।
बता दें, लखनऊ स्थित शहीद स्मृति वाटिका में आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी ने पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर कारगिल युद्ध में वीरगति प्राप्त करने वाले शहीदों के परिजन भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने शहीद परिवारों से मुलाकात कर उनका सम्मान किया और कहा कि देश उनकी कुर्बानी को कभी नहीं भूलेगा। कार्यक्रम में देशभक्ति से ओत-प्रोत माहौल देखने को मिला। सीएम योगी ने कहा कि समाज में विद्वेष पैदा कर बांटने वाले तत्व नहीं बल्कि भारत माता की आन बान शान के लिए भारत के वीर सैनिकों ने अपना बलिदान देकर भारत की एकता और अखंडता को बरकरार रखा। देश हमेशा उनका ऋणी रहेगा। पाकिस्तान के द्वारा थोपा हुआ कारगिल युद्ध था। देश की तत्कालीन सरकार की चेतावनी के बाद भी जब उन्होंने हमला प्रारंभ किया तो अटल बिहारी बाजपेई ने मुंह तोड़ जवाब दिया और आज ही के दिन पाकिस्तान को हराकर भारत ने दुनिया को चौंका दिया था। कायर पाकिस्तान के जितने भी घुसपैठिए थे वो भारत के जवानों के शौर्य के आगे रुक नहीं पाए।
उन्होंने आगे कहा कि अटल जी ने उस समय अमेरिका से कहा था कि पाकिस्तान झुकेगा नहीं तो मारा जाएगा। कोई बातचीत तब तक नहीं होगी जब तक पाकिस्तान आत्म समर्पण नहीं करता। अंत में पाकिस्तान ने आत्मसमर्पण किया। आज ही कारगिल जीत का ऐलान अटल जी ने विजय दिवस के रूप में किया था।

By Aryavartkranti Bureau

आर्यावर्तक्रांति दैनिक हिंदी समाचार निष्पक्ष पत्रकारिता, सामाजिक सेवा, शिक्षा और कल्याण के माध्यम से सामाजिक बदलाव लाने की प्रेरणा और सकारात्मकता का प्रतीक हैं।