लेटेस्ट न्यूज़
5 Feb 2025, Wed

कार्तिक आर्यन को लगी शनि की साढ़े साती, तृप्ति की एंट्री होते ही सूरज की फिल्म से भी छुट्टी

निर्देशक विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘अर्जुन उस्तरा’ से बाहर का रास्ता दिखाए जाने के बाद खबर आ रही है कि अभिनेता कार्तिक आर्यन की राजश्री प्रोडक्शन्स के साथ प्रस्तावित फिल्म से भी उनकी छुट्टी हो गई है। फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ की विफलता के बाद ये दूसरी बड़ी फिल्म है जिससे कार्तिक को निकाला गया है। खबर ये भी है कि टी सीरीज की हिट फ्रेंचाइजी ‘भूल भुलैया 4’ के लिए एक ऐसी कहानी तलाशी जा रही है जिसमें किसी नए हीरो की एंट्री इस फ्रेंचाइजी में कराई जा सके।
राजश्री प्रोडक्शन्स की प्रेम कहानियों का किरदार ‘प्रेम’ हिंदी सिनेमा के सबसे लोकप्रिय औऱ चर्चित किरदार रहा है। फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ के बाद से राजश्री का प्रेम बड़े परदे से गायब है। हिंदी सिनेमा में फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से इस प्रेम को लाने वाले लेखक-निर्देशक सूरज बड़जात्या भी जानते हैं कि इस किरदार की बड़े परदे पर वापसी के लिए उनके प्रशंसक और शुभचिंतक दोनों बेताब हैं। ‘अमर उजाला’ से एक मुलाकात में सूरज ने अभी हाल ही में बताया था, ‘मैं ये कह सकता हूं कि प्रेम की वापसी पर काम शुरू हो चुका है और ये भी बता सकता हूं कि हिंदी सिनेमा को नया प्रेम भी जल्द ही दिखने वाला है।’
राजश्री प्रोडक्शन्स की फिल्मों में सलमान खान ने फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ के बाद ‘हम आपके हैं कौन’, ‘हम साथ साथ हैं’ और ‘प्रेम रतन धन पायो’ में प्रेम के किरदार निभाए हैं। ऋतिक रोशन और अभिषेक बच्चन एक साथ फिल्म ‘मैं प्रेम की दीवानी हूं’ में प्रेम बन चुके हैं। शाहिद कपूर ने ये किरदार करने का मौका फिल्म ‘विवाह’ में पाया जबकि सोनू सूद राजश्री की ही फिल्म ‘एक विवाह ऐसा भी’ में प्रेम बने।
फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ के बाद राजश्री की चार फिल्में रिलीज हो चुकी हैं। फिल्म ‘हम दोनों’ से सूरज बड़जात्या के बेटे अवनीश भी निर्देशक बन गए और इसी फिल्म से सनी देओल के बेटे राजवीर की भी बतौर अभिनेता बोहनी हो गई। खूब चर्चाएं रही हैं कि राजश्री की अगली फिल्म से सलमान खान की छुट्टी हो चुकी है और उनकी जगह कार्तिक आर्यन ने ले ली है। लेकिन, साल खत्म होते होते अब ये खबर आ रही है कि कार्तिक आर्यन को भी राजश्री ने इस फिल्म से निकाल दिया है और उनकी जगह आयुष्मान खुराना ने ले ली है।
बीते दो दिन से मुंबई में राजश्री की अगली फिल्म की हीरोइन के लिए चल रही तलाश पर खूब जानकारियां आ रही हैं। कोई कहता है कि इस फिल्म की हीरोइन तृप्ति डिमरी फाइनल हो चुकी हैं तो दूसरे सूत्र इसके लिए सारा अली खान का नाम ले रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि तृप्ति डिमरी पर राजश्री प्रोडक्शन्स फिदा है और उनके किरदार व कॉस्ट्यूम पर काम तक शुरू हो चुका है। इस ताजा डेवलपमेंट में पेंच भी तृप्ति ने ही फंसाया है। कार्तिक और उनकी अदावत फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ की रिलीज के पहले से ही सामने आने लगी थी और अब जाकर तृप्ति ने अपना तुरुप का पत्ता बिसात पर फेंका है।
फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ के बाद राजश्री प्रोडक्शन्स की जो चार फिल्में रिलीज हुई हैं, उनमें से 2016 में रिलीज हुई उर्दू फिल्म ‘दावत ए शादी’ का निर्देशन सैयद हुसैन ने किया। फिल्म ‘हम चार’ (2019) का निर्देशक अभिषेक दीक्षित ने किया। दो साल पहले बनी फिल्म ‘ऊंचाई’का निर्देशन सूरज बड़जात्या ने किया और अभी बीते साल रिलीज फिल्म ‘दोनो’ से सूरज के बेटे अवनीश बड़जात्या ने बतौर निर्देशक बड़े परदे पर डेब्यू किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *