लेटेस्ट न्यूज़
23 Feb 2025, Sun

केएल राहुल ने लगाया जोर, अभ्यास सत्र के दौरान जमकर बहाया पसीना; बड़े शॉट खेलने पर ध्यान

दुबई। भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कमर कस ली है। टीम अपने अभियान की शुरुआत गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मुकाबले से करेगी। इससे पहले खिलाड़ियों ने अभ्यास सत्र में समय बिताया और अपने कौशल पर काम किया। भारत के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल की फॉर्म काफी अहम है, ऐसे में उन्होंने भी जमकर पसीना बहाया और दूसरे अभ्यास सत्र के दौरान बड़े शॉट लगाने पर ध्यान केंद्रित किया।
विकेटकीपर के तौर पर पहली पसंद हो सकते हैं राहुल
इसमें कोई दोराय नहीं है कि राहुल विकेटकीपर के तौर पर पहली पसंद होंगे। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद मुख्य कोच गौतम गंभीर ने भी इस बात के संकेत दिए थे कि राहुल चैंपियंस ट्रॉफी में विकेट के पीछे जिम्मा संभालेंगे। राहुल को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के तीनों मैचों में प्लेइंग-11 में जगह दी गई थी। राहुल भी इसके लिए तैयार हैं और उन्होंने अभ्यास के दौरान आक्रामक शॉट खेलने पर ध्यान केंद्रित किया। ऋषभ पंत प्लेइंग-11 में जगह बनाने के लिए जोर लगा रहे हैं और ऐसे में 32 वर्षीय राहुल अधिक सक्रिय और पावर हिटिंग मानसिकता को अपनाते हुए दिखाई दिए।
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में 29 गेंद पर 40 रन की तेज पारी खेलने वाले राहुल को लगभग हर गेंद पर छक्के लगाने का अभ्यास करते हुए देखा गया। पांचवें या छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार राहुल की भूमिका अंतिम ओवरों में महत्वपूर्ण होगी जहां उन्हें शुरू से ही पारी को गति देने की जरूरत पड़ सकती है और उन्हें रेंज हिटिंग का अभ्यास करते हुए देखा जा सकता था।
श्रेयस ने आक्रामक खेल पर किया काम
हालिया सीरीज में आक्रामक बल्लेबाजी करने वाले श्रेयस अय्यर ने भी अपने आक्रामक खेल पर काम किया। इंग्लैंड के खिलाफ 87, 60 और 112 रन बनाकर सीरीज के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बने सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल शानदार फॉर्म में दिखे और उन्होंने शानदार ड्राइव तथा पुल सहित कई शानदार स्ट्रोक लगाए। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में 119 रन की शानदार पारी खेलकर फॉर्म में वापसी करने वाले भारत के कप्तान रोहित शर्मा भी लय में दिखे। उन्होंने लेट कट और टच शॉट का अभ्यास किया।
भारतीय बल्लेबाजी के मुख्य आधार विराट कोहली ने भी अपने कौशल को निखारने में समय बिताया। वह गेंद को बल्ले के बीच से और देर से खेलने की कोशिश करते हुए आत्मविश्वास से भरे दिखे। हालांकि रविवार को ट्रेनिंग के दौरान हार्दिक पांड्या के शॉट पर घुटने पर चोट लगने के बाद ऋषभ पंत संघर्ष करते हुए दिखाई दिए। उन्हें थोड़ा लंगड़ाते हुए देखा गया। उन्होंने विकेटकीपिंग और क्षेत्ररक्षण अभ्यास नहीं किया और जब वह बल्लेबाजी करने आए तो लय में भी नहीं दिखे।
सत्र की शुरुआत तीन टीम के बीच डायरेक्ट हिट प्रतियोगिता से हुई। रोहित की अगुआई वाली टीम तीन में पांड्या, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा और श्रेयस थे। भारतीय कप्तान के निर्णायक थ्रो के बाद टीम विजयी हुई। टीम एक में गिल, मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती और वाशिंगटन सुंदर, जबकि टीम दो में कुलदीप यादव, राहुल, हर्षित राणा और कोहली शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *