लेटेस्ट न्यूज़
31 Jul 2025, Thu

लखनऊ को स्वच्छता सर्वेक्षण में तीसरा स्थान मिलने पर व्यापार मण्डल ने किया महापौर का सम्मान

लखनऊ – लखनऊ व्यापार मण्डल द्वारा रविवार को लाटूश रोड स्थित कार्यालय पर आयोजित भव्य सम्मान समारोह में नगर महापौर सुषमा खरकवाल का स्वागत किया गया। समारोह में नगर को स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 में देशभर में तीसरा स्थान मिलने पर महापौर के नेतृत्व और प्रयासों की सराहना की गई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता व्यापार मण्डल अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र ने की, जबकि संचालन वरिष्ठ महामंत्री पवन मनोचा और महामंत्री अनुराग मिश्र ने किया। चेयरमैन राजेन्द्र कुमार अग्रवाल, अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र, कार्यवाहक अध्यक्ष सतीश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष देवेन्द्र गुप्ता, महामंत्री अनुराग मिश्र व अन्य पदाधिकारियों ने महापौर का अंगवस्त्र, मोमेंटो और पुष्पगुच्छ से अभिनंदन किया।

इस दौरान राजेन्द्र कुमार अग्रवाल ने कहा कि लखनऊ को तीसरा स्थान दिलाना नगर महापौर के मजबूत नेतृत्व का परिणाम है, जो समूचे लखनऊवासियों के लिए गर्व की बात है। अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र ने इसे ऐतिहासिक उपलब्धि बताते हुए नगर निगम और व्यापारियों के सहयोग को अहम बताया। उन्होंने अपील की कि अब अगला लक्ष्य लखनऊ को अतिक्रमण मुक्त बनाकर पहले पायदान पर लाना होना चाहिए।

वरिष्ठ महामंत्री पवन मनोचा ने सफाई व्यवस्था की निरंतर निगरानी, बाजार खुलने से पहले और बंद होने के बाद नियमित सफाई, डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन, अतिक्रमण, सार्वजनिक शौचालय व पेयजल जैसी आवश्यक व्यवस्थाओं पर भी ध्यान देने की मांग की। कोषाध्यक्ष देवेन्द्र गुप्ता और महामंत्री अनुराग मिश्र ने कहा कि यह सफलता नगर निगम टीम और लखनऊ की जनता के सामूहिक प्रयास से ही संभव हो सकी है। उन्होंने आने वाली चुनौतियों को मिलकर पार करने का संकल्प दोहराया।

महापौर सुषमा खरकवाल ने अपने संबोधन में कहा कि लखनऊ की यह सफलता व्यापारी समाज, नगर निगम अधिकारियों और लखनऊवासियों के सहयोग से ही संभव हो सकी है। उन्होंने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि लखनऊ को हर क्षेत्र में नंबर एक बनाने का लक्ष्य तय किया गया है और इसमें जनसहयोग सबसे बड़ा आधार होगा।

इस अवसर पर कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राजेन्द्र कुमार अग्रवाल, रिंकू यादव, विशाल चौरसिया, शोएब जलाली, सतीश अग्रवाल, भारत भूषण गुप्ता, मनीष गुप्ता, प्रियांक गुप्ता, नीरज जौहर, साकेत शर्मा, तेजपाल बग्गा, इंद्रजीत सिंह, सतीश मिश्रा, विशाल अग्रवाल, कपिल अरोड़ा, अरुण गुप्ता, संजीव अग्रवाल, राकेश सलूजा, प्रेमचंद्र यादव, अभिनव गुप्ता, श्याममूर्ति गुप्ता, विजय निर्वाण समेत बड़ी संख्या में व्यापारी व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।