लेटेस्ट न्यूज़
7 Jan 2026, Wed

छत्तीसगढ़ के बस्तर में बड़ा Anti-Naxal Operation, दो मुठभेड़ों में 14 नक्सली ढेर

नई दिल्ली। शनिवार को छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों के साथ दो अलग-अलग मुठभेड़ों में कम से कम 14 नक्सली मारे गए। बस्तर रेंज में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान, सुरक्षा बलों ने 14 माओवादियों के शव बरामद किए। इनमें से दो बीजापुर जिले के और 12 सुकमा जिले के थे। बस्तर के दक्षिणी हिस्सों में सशस्त्र माओवादियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना मिलने के बाद तलाशी अभियान शुरू किया गया था। जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) की टीमें क्षेत्र में तैनात की गईं। बीजापुर में सुबह लगभग 5:00 बजे से और सुकमा में सुबह 8:00 बजे से डीआरजी और माओवादियों के बीच रुक-रुक कर मुठभेड़ जारी है। मुठभेड़ स्थलों से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए, जिनमें एके-47, इंसास राइफलें और एसएलआर राइफलें शामिल हैं। एक अधिकारी ने बताया कि इससे पहले, शनिवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के साथ मुठभेड़ में दो माओवादी मारे गए थे। सुरक्षा बलों ने बीजापुर जिले के दक्षिणी क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया। इस अभियान के तहत दक्षिण बस्तर क्षेत्र में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) की एक टीम तैनात की गई थी। बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक पी. सुंदरराज के अनुसार, सुबह लगभग 5 बजे से डीआरजी कर्मियों और माओवादियों के बीच रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है। तलाशी अभियान के दौरान मुठभेड़ स्थल से दो माओवादियों के शव बरामद किए गए। इससे पहले, छत्तीसगढ़ के बस्तर रेंज के लिए 2025 एक ऐतिहासिक और निर्णायक वर्ष रहा, जिसमें सुरक्षा, शांति, कल्याण और विकास के क्षेत्र में महत्वपूर्ण प्रगति हासिल की गई। निर्णायक माओवादी विरोधी अभियानों के परिणामस्वरूप शीर्ष माओवादी नेतृत्व का सफाया हुआ, बड़े पैमाने पर हथियार बरामद हुए और वरिष्ठ कैडरों ने सुरक्षित आत्मसमर्पण किया। इन घटनाक्रमों ने क्षेत्र में स्थायी शांति की मजबूत नींव रखी है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि 2025 में सुरक्षा वातावरण को मजबूत करने से बस्तर रेंज के समग्र विकास और जन कल्याण पर स्पष्ट और सकारात्मक प्रभाव पड़ा है। सड़कों, संचार, स्वास्थ्य सेवा और शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाओं का विस्तार सुनिश्चित किया गया है, साथ ही दूरदराज के क्षेत्रों में सरकारी कल्याणकारी योजनाओं का प्रभावी ढंग से वितरण भी सुनिश्चित किया गया है।

By Aryavartkranti Bureau

आर्यावर्तक्रांति दैनिक हिंदी समाचार निष्पक्ष पत्रकारिता, सामाजिक सेवा, शिक्षा और कल्याण के माध्यम से सामाजिक बदलाव लाने की प्रेरणा और सकारात्मकता का प्रतीक हैं।