वॉशिंगटन, एजेंसी। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने अमेरिका का दौरा किया था। डोनाल्ड ट्रंप के दूसरी बार सत्ता संभालने के बाद यह उनकी पहली अमेरिकी यात्रा थी। अमेरिका पहुंचने के बाद ट्रंप ने पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया। ओवल ऑफिस में उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी का गले लगाकर स्वागत किया। ट्रंप ने मोदी को अपना शानदार दोस्त और अद्भुत इंसान बताया।
अमेरिकी दौरे के दौरान पीएम मोदी मे शानदार ब्रांडिंग की। उन्होंने ट्रंप के ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ यानी MAGA की तर्ज पर ‘मेक इंडिया ग्रेट अगेन’ यानी MIGA का मंत्र दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘मागा’ से तो सब वाकिफ हैं पर अब मैंने ‘मीगा’ का मंत्र दिया है। उन्होंने कहा कि अगर मैं अमेरिकी भाषा में कहूं तो विकसित भारत का मतलब ‘मेक इंडिया ग्रेट अगेन’ यानी मीगा है। भारत और अमेरिका अगर साथ मिलकर काम करते हैं तो मेगा साझेदारी बनती है। यानी MAGA + MIGA = MEGA।
सीएनएन पत्रकार विल रिप्ले से जब ये पूछा गया कि व्हाइट हाउस में पीएम मोदी और ट्रंप के बीच क्या बातचीत हुई, इसके जवाब में रिप्ले ने कहा कि मोदी और ट्रंप के बीच अच्छी बातचीत हुई। दुनिया के दूसरे देशों के नेताओं के लिए यह एक मास्टरक्लास के रूप में था। टैरिफ के बाद भी मोदी और ट्रंप के बीच गजब की बॉन्डिंग दिखी। विल रिप्ले ने आगे कहा कि जिस दिन ट्रंप ने खतरनाक टैरिफ की घोषणा की, उसी दिन मोदी डीसी में थे। मगर इसके बावजूद भी दोनों नेताओं ने रक्षा, व्यापार, ऊर्जा और महत्वपूर्ण मुद्दे पर समझौते किए।
भारत-अमेरिका की MEGA साझेदारी
व्यापार द्विपक्षीय वार्ता के बाद जब दोनों नेताओं ने मीडिया को संबोधित किया तो प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति की मौजूदगी में मीगा का जिक्र किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मेरा दृढ़ विश्वास है कि आपके दूसरे कार्यकाल में हम और अधिक तेजी से काम करेंगे। पीएम मोदी ने कहा कि जैसे ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रीय हित को ऊपर रखते हैं, वैसे ही मैं भी भारत के राष्ट्रीय हित को शीर्ष पर रखूंगा।