लेटेस्ट न्यूज़
23 Feb 2025, Sun

कब शुरू होगी श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘नागिन’ की शूटिंग? निर्माता की सोशल मीडिया पोस्ट ने बढ़ाई हलचल

कुछ साल पहले यह खबर सामने आई थी कि श्रद्धा कपूर फिल्म ‘नागिन’ में लीड रोल निभाने वाली हैं। अब इस फिल्म को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। इस फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू हो सकती है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है, क्योंकि हाल ही में इस फिल्म के निर्माता ने अहम अपडेट साझा किया है।
निखिल द्विवेदी ने साझा की तस्वीर
मकर संक्रांति के मौके पर निखिल द्विवेदी ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की है। इस फोटो में फिल्म की स्क्रिप्ट की झलक दिख रही है। साझा किए गए फोटो में नागिन एन एपिक टेल ऑफ लव एंड सैक्रिफाइज लिखा हुआ दिख रहा है। वहीं, उसके नीचे क्रिएटेड एंड डेवलप्ड बाय सैफरॉन मैजिक वर्क्स लिखा है। स्क्रिप्ट के चारों ओर गेंदे के फूल भी देखे जा सकते हैं।

कब शुरू होगी शूटिंग?
निखिल द्विवेदी ने इस तस्वीर को कैप्शन दिया, ‘मकर संक्रांति और आखिरकार….’ इस कैप्शन से यह साफ संकेत मिल रहा था कि फिल्म का काम अब शुरू होने वाला है। पिछले साल एक साक्षात्कार में निखिल द्विवेदी ने कहा था कि श्रद्धा कपूर इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि फिल्म की शूटिंग 2025 में शुरू होने की संभावना है।
‘स्त्री 2’ में नजर आई थीं श्रद्धा
श्रद्धा कपूर को आखिरी बार हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ में देखा गया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत बड़ी हिट रही थी। फिल्म ने टिकट खिड़की पर 597.99 करोड़ का कलेक्शन किया था। फिल्म साल यानी 2024 में यह सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *