लेटेस्ट न्यूज़
30 Aug 2025, Sat

ओपनAI खोलेगा भारत में पहला ऑफिस, दिल्ली में होगी शुरुआत

नई दिल्ली, एजेंसी। चैटजीपीटी बनाने वाली कंपनी ओपनएआई ने शुक्रवार को घोषणा की कि वह इस साल के अंत तक भारत में अपना पहला ऑफिस नई दिल्ली में खोलेगी। कंपनी ने बताया कि भारत उसके लिए अमेरिका के बाद दूसरा सबसे बड़ा और सबसे तेजी से बढ़ने वाला बाज़ार है। पिछले एक साल में भारत में साप्ताहिक सक्रिय यूजर्स की संख्या 4 गुना से अधिक बढ़ गई है।
ओपनएआई का कहना है कि भारत में ऑफिस खोलने का फैसला सरकार के इंडियाएआई मिशन को समर्थन देने की दिशा में एक अहम कदम है। कंपनी ने स्पष्ट किया कि भारत की टेक्नोलॉजी प्रतिभा, मजबूत डेवलपर इकोसिस्टम और सरकारी सहयोग से देश को ग्लोबल एआई लीडर बनाने की क्षमता है। ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने कहा, भारत में एआई के प्रति जो उत्साह और अवसर मौजूद हैं, वह अद्भुत है। यहां ऑफिस खोलना और लोकल टीम बनाना एआई को भारत के लिए और भारत के साथ मिलकर बनाने की दिशा में पहला कदम है।
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ओपनएआई के इस फैसले का स्वागत किया और कहा कि भारत डिजिटल इनोवेशन और एआई अपनाने में दुनिया का नेतृत्व कर रहा है। उन्होंने कहा, इंडियाएआई मिशन के तहत हम भरोसेमंद और समावेशी एआई इकोसिस्टम बना रहे हैं। ओपनएआई की साझेदारी से यह सुनिश्चित होगा कि एआई के फायदे हर नागरिक तक पहुंचें।
भारत दुनिया में चैटजीपीटी इस्तेमाल करने वाले छात्रों की सबसे बड़ी संख्या वाला देश है। साथ ही, यह ओपनएआई प्लेटफॉर्म पर डेवलपर्स के लिहाज़ से भी टॉप-5 देशों में शामिल है। स्थानीय ऑफिस और टीम बनने से भारतीय छात्रों, पेशेवरों और डेवलपर्स को सीधे तौर पर फायदा मिलेगा।
कंपनी ने कहा कि भारत में पहले से ही ओपनएआई के टूल्स का इस्तेमाल कृषि सेवाओं, भर्ती प्रक्रिया और बेहतर गवर्नेंस जैसे क्षेत्रों में हो रहा है। आगे चलकर ओपनएआई भारत के लिए विशेष टूल्स और फीचर्स भी तैयार करेगा, ताकि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और किफायती और सुलभ हो सके। कंपनी इस महीने भारत में अपना पहला एजुकेशन समिट आयोजित करेगी और साल के अंत तक पहला डेवलपर डे भी।

By Aryavartkranti Bureau

आर्यावर्तक्रांति दैनिक हिंदी समाचार निष्पक्ष पत्रकारिता, सामाजिक सेवा, शिक्षा और कल्याण के माध्यम से सामाजिक बदलाव लाने की प्रेरणा और सकारात्मकता का प्रतीक हैं।